बैकुण्ठपुर@आखिर कौन पुलिस कर्मचारियों को बदनाम करने की कर रहा कोशिश?

Share


कुछ पुलिसकर्मियों को लेकर वाट्सएप समूह में वायरल की जा रही है चैट,आखिर क्यों कोरिया के कुछ पुलिसकर्मियों को उक्त मोबाइल नम्बर धारक दे रहा चुनौती

रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर 4 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाने वाली अपराध रोककर अपराध मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने वाली पुलिस से वैसे तो हर अपराधी को भय लगता है और सामने से कोई भी गलत करके आया हुआ व्यक्ति पुलिस के समक्ष खुद को सही बताने का प्रयास नहीं करता और यदि वह ऐसा करने की कोशिश करता भी है तो पुलिस सच्चाई तक पहुंच ही जाती है और सच को ढूंढ निकालने में वह सफल हो जाती है। कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सम्हालने वाली पुलिस से हर अपराधी जिस तरह भय खाता है उसी तरह वह पुलिस से उलझने की कोशिश भी नहीं करता क्योंकि वह जानता है इसके परिणाम उसके विपरीत होंगे, लेकिन यदि कोरिया जिले में मिडीया समूह के एक वाट्सएप समूह की बात करें और उसमें डाली जा रही उन वाट्सएप चैट की बात की जाए जिसमें लगातार कुछ वाट्सएप चैट डाले जा रहें हैं और दावा किया जा रहा है कि यह वाट्सएप चैट असली हैं और यह कुछ जिले के ही पुलिसकर्मियों के बीच आपसी वार्तालाप का चैट है जिसमें उनके द्वारा कुछ पुलिसकर्मियों को ही प्रताड़ित और परेशान किये जाने का षड्यंत्र किया जा रहा है ऐसा भी दावा किया गया है, वाट्सएप समूह में जारी वाट्सएप चैट अब पुलिस के लिए चुनौती बन गया है सवाल इस चैट को लेकर कई हैं आखिर क्यों कोई पुलिस से इतना बड़ा पंगा ले रहा है यदि चैट फर्जी निकला तो उस पर हो सकती है बड़ी कार्यवाही यह जानने के बावजूद इस तरीके का सोशल मीडिया में चैट को वायरल कर कोरिया के पुलिसकर्मियों को बदनाम करने का प्रयास क्यों हो रहा इसके पीछे किसका हाथ है और इसकी वजह क्या है इसे तलाश करने के लिए अब पुलिस भी उतावली हो चुकी है क्योंकि इस बार आरोप बड़े हैं और पुलिस चाहेगी कि खाकी बेदाग रहे दाग ना लगे।
हो सकता है कि चैट हो फर्जी
कुछ जानकारों का मानना है कि व्हाट्सएप चैट फर्जी हो सकते हैं क्योंकि जिस प्रकार इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व टेक्नोलॉजी में लगातार अविष्कार तेजी से बढ़ रहें है उसमें यह संभव है कि किसी ऐप के जरिए ऐसे चैट तैयार किए जा सके इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता पर प्रश्न यह भी है कि इस प्रकार के चैट की जांच होनी चाहिए, क्योंकि ऐसा यदि आगे चलकर होता रहा तो कई लोग इस प्रकार के चैट का उपयोग कर कई नेताओं मंत्रियों सहित चुनाव के समय भी इस तरह के टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग करेंगे और इसीलिए ऐसे उपकरणों पर रोक लगनी चाहिए फिलहाल तो इस चैट की वास्तविकता जानने के लिए सायबर एक्सपर्ट की जरूरत है जो इस चैट की वास्तविकता का पता लगा सके।
इंडियन नंबर से वायरल
हो रहा चैट

जिस नंबर से व्हाट्सएप चैट वायरल हो रहा है वह नंबर इंडियन है और वह चैट पत्रकारों से लेकर सोशल मीडिया के कई ग्रुपों में भेजा जा रहा है और यह दावा किया जा रहा है कि यह चैट सही है पर इसमें कुछ खाकी वर्दी वाले खाकी पर दाग लगा रहे हैं पर इसे लेकर कई विरोधाभास भी दिखा जा रहा है जिसने इस संदेश को वायरल किया है वह शिकायत करने की भी बात कह रहा है अब देखना यह है कि कब तक पुलिस अधीक्षक के पास इस चैट के साथ वह शिकायत करने पहुंचता है।
फिलहाल पुलिस इस चैट
को फर्जी बता रही है
जिस तरीके से चैट वायरल हो रहा है उसे देख कर उसकी वास्तविकता आम आदमी तो पता नहीं कर सकते पर पुलिस इस चैट को बड़ी बारीकी से चेक कर रही है और इस पर उसका जो निर्णय है वह इस चैट को फर्जी मान रही है और यह भी बात सामने आ रही है कि इस प्रकार के चैट बनाने के लिए कई ऐप बने हुए हैं उस के माध्यम से यह चैट बनाने की संभावना जताई जा रही है फिर भी पुलिस इस चैट की जांच करेगी ताकि वास्तविकता सामने आए।
लगातार अन्य वाट्सएप जारी होने के बाद चैट के फर्जी होने की पूरी संभावना
कोरिया जिले के कुछ पुलिसकर्मियों को लेकर जब पहली बार वाट्सएप चैट को वायरल किया गया तब इसको लेकर एकबारगी लगा कि चैट असली हो सकता है लेकिन जिस तरह से अब वाट्सएप चैट जारी करने वाले के द्वारा लगातार नए नए चैट जारी किए जा रहें हैं उसको देखकर यही लगता है कि पूरा चैट पुलिस के मुताबिक ही फर्जी हो सकता है और किसी तकनीकी के उपयोग से ऐसा किया जा रहा है और जिले के पुलिस विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। वैसे पूरे मामले में अब उक्त मोबाइल धारक जिसके द्वारा यह चैट वायरल किये जा रहें हैं को पूछताछ के लिए बुलाया जाना चाहिए जिससे सच सामने आ सके।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply