अम्बिकापुर@अवैध कटाई कर जमीन कब्जा किए जाने के मामले में भाजयुमो ने डीएफओ को सौंपा ज्ञापन

Share

अम्बिकापुर 4 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। लखनपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सेलरा में ग्रामीणों द्वारा जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई कर जमीन कब्जा किए जाने के मामले में भाजयुमो ने वन मंडल अधिकारी सरगुजा को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने व वन की अवैध कटाई रोकने की मांग की है। भजयुमो ने कड़े शब्दों में कहा है कि जहां एक तरफ वनों की रक्षा के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े-बड़े कानून बन रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ धरातल पर वनों के रक्षक ही भक्षक बन गए हैं। कई एकड़ में पेड़ कटाई कर वन भूमि में अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। भू एवं वन माफिया बिना किसी डर व रोक-टोक के गैर कानूनी काम करते हैं और वन विभाग से जवाब मिलता है कि वन अधिनियम की के तहत कार्यवाही करेंगे। लेकिन केवल वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने मात्र से वन विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी खत्म नहीं होती है। वनों की रक्षा करना वन विभाग के प्रशासनिक अमले की प्रमुख जिम्मेदारी होती है और उस जिम्मेदारी को पूरा ना करना एक अपराध है। इसलिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने वन मंडल अधिकारी सरगुजा पंकज कमल को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई करते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी लखनपुर श्रीकांत सोनी को निलंबित करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में भारतीय जनता पार्टी के जिले के मंत्री विकास पांडेय, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिले के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर, नगर के महामंत्री दीपक सिंह तोमर, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रिया सिंह, रविकांत उरांव, गौतम विश्वकर्मा, सर्वेश तिवारी, जिला के महामंत्री संजीव वर्मा, भाजयुमो के जिला के उपाध्यक्ष शानू कश्यप, जिला के मंत्री वीर सोनी, अंबिकापुर मंडल के अध्यक्ष निशांत सिंह, वीनल गुप्ता, नगर महामंत्री रवि सोनी, दीपक यादव, अजय सिंह, अनुराग शुक्ला रोहित सिंह, अविनाश कुशवाहा, रोहित कुशवाहा, दिग्विजय सिंह, अमित पांडे, रानी मिश्रा परमेश मिश्रा, आकाश कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply