Breaking News

अम्बिकापुर@शहर में बेचे जा रहे नकली इंजन ऑयल,दो दुकान संचालक गिरफ्तार

Share


कंपनी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

अम्बिकापुर 4 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। नकली इंजन ऑयल बेचने के कामले में कोतवाली पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्थान पर दो दुकानों में छापेमारी कर दुकान संचालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान दोनों दुकानों से 164 नग नकली इंजन ऑयल जब्त किया है। कैस्ट्रोल इंजन वायल कंपनी के अधिकारी के रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने दोनों दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार अंबिकापुर शहर में कैस्ट्रोल इंजन ऑयल कंपनी के नाम पर नकली इंजन ऑयल बेचा जा रहा था। इसकी जानकारी कंपनी के अधिकारी दिलीप कुमार को होने पर वह अंबिकापुर कोतवाली में इसकी लिखित शिकायत की। शिकायत के बाद कोतवाली निरीक्षक द्वारा पुलिस बल जांच के लिए दिया गया। कंपनी के अधिकारियों के साथ पुलिस बल शहर के महामाया रोड स्थित शुभ लाभ ऑटो सेल्स दुकान में छापेमारी की गई। जिसमें 152 नग कैस्ट्रोल एक्टीव के नकली इंजन ऑयल पाया गया। पुलिस ने नकली इंजन ऑयल को जब्त कर दुकान संचालक मनिष अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया। वहीं टीम ने गद्दीपारा स्थित अंबिका साइकिल दुकान पर छोमपरी की तो वहां भी 12 नग नकली कैस्ट्रोल इंजन ऑयल पाया गया। पुलिस ने नकली इंजन ऑयल जब्त कर दुकान संचालक सुफियाना अहमद को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply