कोरबा@असामाजिक तत्वों ने देर रात महिंद्रा थार को किया आग के हवाले

Share

कोरबा 3 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। जिले के रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत खरमोरा में घर के पास खड़ी महिंद्रा थार को बुधवार की रात को असामाजिक तत्वों द्वारा लगा दी गई आग द्य महिंद्रा थार खरमोरा निवासी मनीष राठौर नामक व्यक्ति की है ढ्ढ आग इतनी भयानक थी कि काबू करना मुश्किल हो गया,मनीष राठौर ने फायर ब्रिगेड और डायल 112 को कॉल किया,मौके पर फायर ब्रिगेड और डायल 112 की टीम पहुंची एवं आग बुझाने कढ्ढ प्रयास किए गए पर थार पूरी तरह से जल गई ढ्ढ घटना की सूचना उपरांत रामपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply