अंबिकापुर@संकल्प हॉस्पिटल में किया गया दूरबीन के द्वारा बड़े गांठ का ऑपरेशन

Share

अंबिकापुर 3 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। अंबिकापुर में स्थित संकल्प हॉस्पिटल में एक महिला का दूरबीन पद्धति द्वारा पेट में बच्चादानी में 18 सेंटीमीटर का गोला दूरबीन द्वारा बिना टांके से निकाला गया। यह महिला विगत 3 वर्षों से इस गोले के कारण दर्द से परेशान थी एवं दवाइयों से कोई सुधार नहीं हो रहा था। ऑपरेशन की सलाह कई जगह दी गई थी परंतु हर जगह बड़ा चीरा लगा कर के ऑपरेशन के बारे में बताया गया था। संकल्प हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टर अंकिता गोयल ने लेप्रोस्कोपी द्वारा इस बच्चादानी के गांठ को छोटे से चीरे से निकाल कर के अंबिकापुर में स्वास्थ्य सेवाओं की एक नई मिसाल कायम की है। डॉक्टर अंकिता गोयल पीजीआई चंडीगढ़ से ग्रेजुएट है एवं कई महानगरों के बड़े अस्पतालों में उन्होंने दूरबीन पद्धति का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। डॉक्टर अंकिता गोयल ने बरगढ़ के सुप्रसिद्ध डॉक्टर रामकृष्ण पुरोहित हॉस्पिटल में भी ट्रेनिंग की है। डॉक्टर अंकिता गोयल ने बताया कि लेप्रोस्कोपी सर्जरी में उनकी विशेष रूचि है एवं वह अंबिकापुर में विश्व स्तरीय लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की सुविधा प्रदान करना चाहती है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply