Breaking News

अंबिकापुर@अलग-अलग सडक़ हादसे में दो युवक की मौत

Share

अंबिकापुर 3 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। दो अलग-अलग सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गई। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के अनुसार विमलेश कश्यप उम्र 20 वर्ष शांतिनगर अजिरमा का रहने वाला था। वह बुधवार की शाम को बाइक से रेलवे स्टेशन की ओर गया था। तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवया और घटना की जानकारी परिजन को दी। सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना ग्राम सुखरी की है। परसोड़ी थाना लखनपुर निवासी टेपलाल राजवाड़े उम्र 40 वर्ष 2 फरवरी को अपने भाई दुबे राजवाड़े के साथ अलग-अलग बाइक में अन्नप्राशन कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम तेलइकछार गया था। भाई दुबे राजवाड़े घर वापस चला गया पर टेपलाल देर रात तक घर नहीं पहुंचा। इसके बाद परिजन को जानकारी मिली की टेपलाल का एक्सीडेन्ट ग्राम सुखरी के पास हो गया है और उसे 108 से मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे उमृत घोषित कर दिया।


Share

Check Also

कोरबा @एनटीपीसी के धनरास राखड़ डेम से उड़ रही राख से त्रस्त ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ शुरू किया आंदोलन

Share कोरबा 06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन …

Leave a Reply