अंबिकापुर@प्रभानंद फिल्म प्रोडक्शन को वेस्टर्न इण्डियन फिल्म प्रोड्यूसर मुम्बई ने सदस्यता सर्टिफिकेट की जारी

Share


अंबिकापुर 2 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। प्रभानंद फिल्म प्रोडक्शन अम्बिकापुर, जिला-सरगुजा (छ0ग0) के बैनर तले निर्मित हिन्दी शॉर्ट फिल्म ‘‘चिराग-द बेस ऑफ फैमिली’’ के निर्माता प्रभा सिंह यादव को वेस्टर्न इण्डियन फिल्म एण्ड टीवी प्रोड्यूसर एसोसिएशन न्यू लिंग रोड अंधेरी (वेस्ट) मुम्बई के द्वारा फिल्म एसोसिएशन सदस्यता सर्टिफिकेट जारी की गई। इस सफलता के लिए फिल्म निर्माता प्रभा सिंह यादव ने स्थानीय सभी कलाकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अम्बिकापुर ग्राम मेण्ड्राकला में बनी हिन्दी शॉर्ट फिल्म ‘‘चिराग-द बेस ऑफ फैमिली’’ जो कोरोना संक्रमण पर आधारित पारिवारिक फिल्म है। फिल्म आमजनों को कोरोना संक्रमण, कोरोना वेक्सीन व हेल्थ के प्रति जागरूक करने के उद्द्ेश्य से फिल्म बनाई गई थी। जिसे दिनांक 20 जनवरी को प्रभानंद फिल्म प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल पर रिलीज की गई थी। महज 10 दिनों के अंदर इंटरनेट मीडिया पर रिलीज होते ही अम्बिकापुर सरगुजा एवं अन्य क्षेत्रों में लगभग 10 हजार से भी अधिक लोगों के द्वारा फिल्म को पसंद कर बधाई एवं शुभकामनाऐं दिया गया। प्रभा यादव ने आगे कहा इस फिल्म की सफलता से स्थानीय कलाकार हर्षोत्साहित हैं, जल्द ही प्रभानंद फिल्म प्रोडक्शन पर प्रेरणादायक फिल्म देखने को मिलेगी साथ ही सभी कलाकारों को संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर फिल्म के लेखक एवं डॉयरेक्टर आनंद सिंह यादव, डीओपी जितेन्द्र विन्दू, म्यूजिक प्रदीप विश्वास, गीत संगीत पूनम दूबे ‘वीणा‘, स्थानीय कलाकार आनंद यादव, देवेश बेहरा, अर्चना पाठक, रंजीत सारथी, डॉ0 अजयपाल सिंह, डॉ0 पी0आर0 शिवहरे, मीना वर्मा, किरण कुशवहा, राजेश कुमार सिन्हा, शताक्षी, सुषमा मिंज, हिमांशु पाण्डेय, हेमंत, अभिषेक गुप्ता, बी0आर0 सिंह, राजकुमार, देवंती गुप्ता, दिशा गुप्ता, लक्की गुप्ता, रामदुलार यादव, रामचन्द्र यादव, कलम विश्वकर्मा, जशपाल सिंह को फिल्म के निर्माता प्रभा सिंह यादव ने फिल्म की सफलता के लिए सभी कलाकारों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए सभी लोगों से अपील की गई है कि आज देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है उससे दृष्टिगत रखते हुए कोरोना संक्रमण पर आधारित पारिवारिक फिल्म है। कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को फिल्म देखने हेतु यूट्यूब चैनल को शेयर, सब्सक्राइब कर देखने हेतु अपील की गई।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply