कोरबा 1 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। ग्राम आमाडांड में रहने वाला एक ग्रामीण भालू के हमले से बुरी तरह तब जख्मी हो गया जब वह लकड़ी काटने जंगल गया था। ढ्ढ उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है । ग्रामीण का नाम राधे लाल है,जो दो ग्रामीणों के साथ लकड़ी काटने जंगल गया था, इसी दौरान झाड़ियों के बीच से दो भालू निकलकर आए और उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान राधे लाल के दो साथियों ने भालू पर टांगी से हमला कर जैसे-तैसे उसकी जान बचाई। बाद में 112 कि टीम की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं वन विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है।
