शालीमार बाग़@मंदिर पर चला बुलडोज़र

Share

मंदिर प्रकोष्ठ ने स्थानीय विधायक के खिलाफ किया प्रदर्शन


शालीमार बाग़ 01 फरवरी 2022 (ए)।
दिल्ली के शालीमार बाग़ में एक मंदिर पर बुलडोज़र चलाकर तोड़े जाने के विरोध में बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ ने स्थानीय विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी ने मंदिर निर्माण के लिए ईंट रखकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी. इस मौके पर पैदल मार्च भी किया. शालीमार बाग़ में 26 जनवरी को मंदिर पर एक बुलडोज़र चला दिया गया तो बीजेपी ने इस मुद्दे को हाथों हाथ लिया. इस मामले में दिल्ली बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ ने आज मंदिर तोड़े जाने के विरोध में मंदिर स्थल पर यज्ञ किया. मंच पर हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके बाद सडक़ पर पैदल मार्च किया. इस प्रदर्शन में कहीं भी बीजेपी का बैनर और झंडा नजर नहीं आया, लेकिन बीजेपी के स्थानीय नेता शामिल रहे. यह मंदिर प्रकोष्ठ भी बीजेपी का ही है.
आज दिल्ली बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ ने मंदिर स्थल पर प्रदर्शन किया. मंदिर तोड़े जाने के विरोध में मंदिर के महंत बाबा अनशन पर बैठे थे. उन्हें जूस पिलाकर उपवास तुड़वाया गया. इस मौके पर मंदिर निर्माण की ईंट भी रखी. मंदिर तोड़े जाने का आरोप यहां के एक स्थानीय नेता पर लगाया जा रहा है. मंदिर प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. दिल्ली बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ अध्यक्ष करनैल सिंह ने कहा कि बीजेपी ने अपने नए प्रकोष्ठ से दिल्ली में हज़ारों मंदिरों के पुजारियों को जोड़ा है. अरविंद केजरीवाल से पुजारियों के लिए वेतन की मांग भी बीजेपी कर रही है. मंदिरों पर हो रहे ऐसे हमलों पर भी हल्ला बोल कर रही है. इस प्रदर्शन में दिल्ली के कोने कोने से मंदिर के पुजारी और महंत पहुंचे हैं. बीजेपी के इन तेवरों को देखकर लगता है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ के जरिये हिन्दू वोट बैंक को लामबंद करने की तैयारी में है. बीजेपी को इसका कितना लाभ होगा, यह देखना अभी बाकी है.


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply