अंबिकापुर@शहर में तालाबों का सौंदर्यीकरण व अन्य कार्यों के लिए राशि का आबंटित

Share

अंबिकापुर 01 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। शहर में तालाबो का सौंदर्यीकरण,ओपन जिम ,सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी, हाट बाजार सहित नालियों के निर्माण के लिए प्रदेश के स्वास्थ्यमंत्री एव स्थानीय विधायक टीएस सिंह ने पहल की है। उन्होंने विधायक निधि से उक्त कार्यो के लिए राशि आबंटित किया है। राज्य श्रम मंडल के अध्यक्ष एवम नगर निगम लोक निर्माण विभाग के प्रभारी शफ़ी अहमद ने बताया स्वस्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने नवागढ़ वार्ड क्रमांक 40,जाकिर हुसैन वार्ड क्रमांक 36 एवम जेल तालाब वार्ड 42 में ओपन जिम के लिए 11लाख 67 हजार, हरसागर तालाब के पास हाट बाजार के लिए 20 लाख,वार्ड नम्बर 22 में शास्त्री नगर से नवनी कांत के घर तक, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 30 में छेदी कालोनी,बंटी किराना,संतोष सिंह गली में नाली निर्माण के लिए 16 लाख रुपये की स्वकृति दी है।स्वस्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की पहल पर प्रभारी मंत्री डॉ शिव डहरिया ने डीएमएफ से वार्ड 46 तेंदुपारा में सामुदायिक भवन के लिए 15 लाख और महामाया मंदिर के पास पौनी पसारी बाजार में शेड लगाने के लिए 10 लाख का आबंटन जारी किया है।
आंगनबाड़ी को मिलेगा भवन
महिला बाल विकास द्वारा 8 आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए 36 लाख की स्वीकृति दी गयी थी। 4.5 लाख में निर्धारित मानक के अनुसार भवन बन पाना सम्भव नहीं था।स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने आंगनबाड़ी भवन के अंतर की राशि देने की सहमति दी है जल्द ही भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply