रायपुर ,31 जनवरी 2022(ए)। रायपुर के बहुचर्चित प्रवीण सोमानी अपहरण कांड मामले के मास्टरमाइंड पप्पू चौधरी को लेने गयी रायपुर पुलिस की टीम को गुजरात से खाली हाथ लौटना पड़ा है. देश में अपहरण उद्योग के बेताज बादशाह चंदन सोनार गैंग के कुख्यात सदस्य पप्पू चौधरी के खिलाफ कई राज्यों में दर्जनों गंभीर मामले दर्ज हैं. इस कारण गृह मंत्रायल ने उसकी एक राज्य से दूसरे राज्य लाने-ले जाने की गतिविधियों पर रोक लगा रखी है.
Check Also
रायपुर@ असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ लाखों की ठगी
Share रायपुर की प्राइवेट कंपनी ने स्कीम के तहत ठगारायपुर,04 अप्रैल 2025 (ए)। रायपुर की …