नक्सलियों ने दिया वारदात को अंजाम
सुकमा ,31 जनवरी 2022(ए)। केंद्र और राज्य सरकार के अथक प्रयासों के बाद भी प्रदेश के वनांचल क्षेत्र में नक्सलियों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन बस्तर अंचल के अलग-अलग क्षेत्रों से नक्सली घटनाओं की खबरें सामने आती है। आज भी नक्सलियों ने लूट की वारदात का अंजाम दिया है। बताया नक्सलियों ने गैस सिलेंडर से भरे पिकअप को लूट लिया और उसके ड्राइवर के साथ मारपीट भी की है। इस घटना की पुष्टि स्क्क सुनील शर्मा ने की है। मिली जानकारी के अनुसार गैस सिलेंडर से भरी पिकअप कोंटा से भेज्जी जा रहा था। लेकिन रास्ते में गोरखा व कोताचेरु के पास नक्सलियों ने पिकअप को रोक लिया और उसके ड्राइवर के साथ मारपीट की। इसके बाद नक्सली गैस सिलेंडर से भरे पिकअप को अपने साथ ले गए। मामले की सूचना मिलते ही फोर्स की टीम मौके पर रवाना हुई है।
