कोंडागांव@हल्दी रस्म के दिन दुल्हन ने दिया बेटी को जन्म

Share


कोंडागांव ,31 जनवरी 2022(ए)।
कोंडागाव जिले के बड़ेराजपुर के बांसकोट में शादी की रस्म की शुरुआत होने के दौरान दुल्हन ने बेटी को जन्म दिया। हरिद्रा लेपन की तैयारी के दौरान पेट में दर्द होने के बाद शादी का कार्यक्रम रोककर उसे प्राथमिक अस्पताल केंद्र में ले जाया गया जहां बेटी को जन्म दिया। बड़ेराजपुर के बांसकोट का है जहां वर चंदन नेताम का उड़ीसा निवासी शिव बत्ती के साथ शादी की रस्म चल रहा था। दुल्हन शिव बत्ती की मां सरिता मंडावी ने बताया कि आदिवासियों में चल रही पैठू प्रथा के चलते उनकी लडक़ी शिवबत्ती मंडावी की किंड़गीडिही जिला नवरंगपुर ओडिशा में अगस्त 2021 में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुई थी।अपने पसंद से चंदन नेताम बांसकोट निवासी के घर पैठू गई हुई थी। जहां पर लगभग 6 माह बीतने के बाद वर एवं वधू पक्ष के लोगों ने आपस में बैठकर तय किया कि अब लडक़े लडक़ी की शादी कर देनी चाहिए।
वर पक्ष के लोगों ने लडक़ी के माता-पिता एवं उनके रिश्तेदारों को इस बात की सूचना दी गई। शादी तय हुई। ग्रामीणों को निमंत्रण दिया गया। जिसके मुताबिक 30 जनवरी को ही हरिद्रा लेपन का कार्यक्रम होना था तथा 31 जनवरी को शादी थी। इसी बीच हरिद्रा लेपन के समय लडक़ी के पेट में दर्द शुरू हुआ। उसे वहां से लगभग 200 मीटर दूर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसकोट में जांच के लिए परिवार के लोग ले गए। रविवार की सुबह 9:36 बजे लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म से शादी की खुशियां दोहरी हो गई है तथा परिवार में खुशी है। लडक़े के पिता छेदीलाल नेताम ने बताया कि वे आसपास के लोगों को निमंत्रण देकर आए थे। वधू पक्ष के लोग भी शादी में शामिल होने आ चुके थे।


Share

Check Also

सुकमा@ 24 लाख रुपये के इनामी 6 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Share @महिला माओवादी भी शामिलसुकमा,25 अक्टूबर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में …

Leave a Reply