नई दिल्ली@ किशन भरवाड मर्डर केस: हजारों लोग सडक़ पर उतरे

Share


नई दिल्ली,31 जनवरी 2022 (ए)
। अहमदाबाद जिले के धंधुका गांव में मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा हिंदू युवक किशन भारवाड की हत्या का मामला अब उग्र होता जा रहा है। तनाव के हालात के चलते छठवें दिन भी धंधुका, बोटाद और राणपुर तहसील में बंद जैसे हालात हैं। अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा और सूरत समेत कई शहरों में मालधारी समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं, राजकोट में भीड़ के उग्र हो जाने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
मुस्लिम बहुल एरिया से गुजरने की कोशिश कर रही थी 5 हजार लोगों की भीड़
दरअसल, कलेक्टर ऑफिस की ओर जा रही करीब 5 हजार लोगों की भीड़ रास्ते में मुस्लिम बहुल एरिया से गुजरने की कोशिश कर रही थी। इससे मामला बिगडऩे की संभावना थी। इसके चलते पहले ही वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। पुलिस ने जब लोगों से रास्ता बदलने की बात कही तो लोग भडक़ उठे। इसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
हत्यारों के
एनकाउंटर की मांग
रैली में चौधरी, भारवाड और ठाकोर समाज के लोग भी शामिल हैं। प्रदर्शन कर रहे लोग किशन के पोस्टर पर लिखे ‘किशन हम शर्मिंदा है, तेरे कातिल जिंदा है’ जैसे नारों के साथ हत्यारों के एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं। बता दें, 25 जनवरी को दो बाइक सवार शार्प शूटरों ने किशन शिवाभाई बोणिया (भरवाड) नामक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। इसके बाद से ही गुजरात के कई शहरों में तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं।
दो शॉर्प शूटर
सहित मौलवी भी अरेस्ट
पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में अहमदाबाद के एक मौलवी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों में शब्बीर उर्फ साबा दादा चोपडा (25) और इम्तियाज उर्फ इम्तु महेबूब पठाण (27, दोनों, धंधुका निवासी) शामिल हैं। इनकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार मुहैया करवाने वाले अहमदाबाद के अल्पसंख्यक बहुल जमालपुर क्षेत्र के मौलाना महंमद अयूब यूसुफभाई जावरावाला नामक मौलवी को गिरफ्तार किया गया।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply