करीम नगर ,31 जनवरी 2022 (ए)। तेलंगाना के करीम नगर जिले में एक हृदय विदारक हादसे की खबर मिली है। एक नाबालिग लडक़े ने तेज रफ्तार से कार दौड़ाते हुए फुटपाथ पर बैठे लोगों पर चढ़ा दी। कार की चपेट में आने से चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि कार में तीन नाबालिग सवार थे। कार चला रहा नाबालिग वाहन से नियंत्रण खो बैठा था। इसके कारण कार फुटपाथ पर बैठे लोगों पर चढ़ गई। हादसे में चार लोगों की जान चली गई और कुछ अन्य घायल हो गए।
