अम्बिकापुर@कांग्रेस सेवा दल के मासिक ध्वज वंदन का कार्यक्रम ग्राम पंचायत रकेली में

Share

अम्बिकापुर 31 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। जिला कांग्रेस सेवादल सरगुजा के मुख्य संगठक शिव प्रसाद अग्रहरी के नेतृत्व में कांग्रेस सेवा दल के मासिक ध्वज वंदन का कार्यक्रम ग्राम पंचायत रकेली विकासखंड अंबिकापुर जिला सरगुजा मैं आयोजित किया गया । ध्वज वंदन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम कृपाल सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में वंदे मातरम कांग्रेस ध्वज को सलामी संक्षिप्त में मुख्य अतिथि का उद्बोधन राष्ट्रगान सहित अंत में 2 स्लोगन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। ग्रामीण जनों के द्वारा कांग्रेस सेवा दल के ध्वज वंदन कार्यक्रम की सराहना की गई स्वतंत्रता आंदोलन में कांग्रेस के महान नेताओं के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया साथ ही छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं का समुचित लाभ ग्रामीण जनों को सुगमता के साथ सुलभ हो रहा है की परिपेक्ष में विस्तार से प्रकाश डाला गया ध्वज वंदन कार्यक्रमके विसर्जन के पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिला कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक शिव प्रसाद अग्रहरी ने ग्रामीण जनों के मध्य महात्मा गांधी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की बापू के चिंतन की आधारशिला स्वावलंबन की थी अर्थ के क्षेत्र में चरखा उनका प्रतीक था राजनीति के क्षेत्र में ग्राम पंचायत उनके विकेंद्रीकरण की इकाई थी। भारत की आत्मा गांवों में बसती है देश के विकास का मार्ग गांव के किसानों के खेतों से होकर गुजरता है प्रगति के मार्ग पर कृषि एवं औद्योगिक इकाइयां एक दूसरे के पूरक हैं गांधीजी तूफानों में भी अविरल भाव से खड़े होकर प्रेरित करने वाले हमारे प्रेरणा स्रोत थे। वह समस्त राष्ट्र के आश्रय स्थल थे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी युगो युगो तक प्रासंगिक रहेंगे पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन करते हैं उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस सेवा दल के महामंत्री दवयअमन सिंह आरिफ खान सज्जन पावले विवेक कश्यप राजेश महंत कलावती कश्यप नरेंद्र कश्यप संगीता ओम प्रकाश दुबे पारसनाथ राजवाड़े पोठाराम मरावी बबलू सुखद पावले रघुराम मरावी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply