Breaking News

बिलासपुर@पुलिस के आपातकालीन 112 वाहन में महिला ने बच्ची को जन्म दिया

Share

बिलासपुर , 30 जनवरी 2022 (ए)। पुलिस की डायल 112 वाहन में गर्भवती महिला ने बच्ची को जन्म दिया है। स्वजन, मितानिन और पुलिसकर्मियों की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया गया है। इसके बाद महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। शनिवार को सीपत थाना के डायल 112 की टीम को सूचना मिली कि ग्राम बसहा- कर्मा के रहने वाली लक्ष्मीन बाई पति शनिचराम (27) को प्रसव पीड़ा शुरू हो गया है। उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए अन्य वाहन नहीं मिल रही है। सूचना पर डायल 112 की टीम तत्काल घटना स्थल पहुंची। पुलिसकर्मियों ने स्वजन और मितानिन के साथ लक्ष्मीन को वाहन में बैठाकर अस्पताल के लिए रवाना हो गए।
ज्यादा दर्द होने पर चालक ने वाहन को सड़क किनारे रोक दी मितानिन की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया गया। इसके बाद मां-बच्ची को नवागांव-मचखंडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इस कार्य में पुलिस आरक्षक रमेश राठौर और वाहन चालक विजय श्रीवास की सराहनीय भूमिका रही। एक दिन पहले भी कोनी थाना क्षेत्र में गर्भवती महिला ने वाहन में बच्चा को जन्म दिया था। इस तरह से पुलिस विभाग अपराधों पर लगाम लगाने के साथ-साथ मानव सेवा के क्षेत्र में भी मदद कर रहे हैं।


Share

Check Also

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही@ मालगाड़ी के 23 डिब्बे पटरी से उतरे

Share @ परिचालन हुआ बाधितगौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही,26 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही जिले के भंनवारटोंक …

Leave a Reply