जशपुरनगर 30 जनवरी 2022। कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देश में राजस्व विभाग पुलिस विभाग और खनिज विभाग के संयुक्त टीम द्वारा अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है और वाहन जब्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पत्थलगांव क्षेत्र में 3 प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसमें 1 ट्रैक्टर रेत के, 1 ट्रेक्टर गिट्टी के एवं 1 हाइवा क्वार्टज अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया है। उक्त सभी गाड़ी पत्थलगांव थाने में अभीरक्षार्थ रखा गया है। इसके अलावा सन्ना क्षेत्र में रेत के अवैध परिवहन करते हुए 2 ट्रैक्टर पकड़ा गया है। उक्त दोनों ट्रैक्टर को सन्ना थाने में रखा गया है। जिले में अवैध रेत के उत्खनन करने वालों पर राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के सहयोग से कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान में टीम के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर रेत के अवैध परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करते हुए वाहनों को जब्त किया जा रहा है। आगे भी कलेक्टर अग्रवाल के निर्देश में कार्यवाही जारी रहेगी।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …