अम्बिकापुर 30 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कोरोना के संभावित तीसरी लहर जिले में पिछले एक महीने से दिख रहा है। यहां हर रोज काफी संख्या में कोरोना संक्रमित केस मिल रहे हैं। इसी बीच रविवार को कोरोना से 90 वर्षीय वृद्ध व 60 वर्षीय महिला की मौत के मामले सामने आए हैं। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शहर के 90 वर्षीय वृद्ध 27 जनवरी को कोरोना संक्रमित पाया गया था। गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए विशेष निगरानी में अईसीयू में रखा गया था। यहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह 9.30 बजे मौत हो गई। वहीं कोरिया जिले के चिरमिरी निवासी 60 वर्षीय महिला 19 जनवरी को कोरोना संक्रमित पाई गई थी। उसे इलाजा के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थिति कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान रविवार की अहले सुबह लगभग 4 बजे मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन के अनुसार कोरोना संक्रमण से मौत के बाद बॉडी परिजन को देने का नियम नहीं है। शव का अंतिम संस्कार परिजन की मौजूदगी में जिला प्रशासन द्वारा करने का नियम है। वहीं शहर के निवासी 90 वर्षीय वृद्ध की कोरोना से मौत हो जाने के बाद परिजन ने शव के लिए अपना दावा किया है। परिजन ने जिला प्रशासन से शव का अंतिम संस्कार के लिए मांग की है। मांग पर विचार करते हुए जिला प्रशासन द्वारा विशेष सुरक्षा के तहत शव परिजन को सौंपा जाएगा।
Check Also
सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार
Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …