अम्बिकापुर 30 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को शहीद दिवस पर कलेक्टोरेट परिसर में अधिकारी एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। सर्व प्रथम अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं नमन कर उनके निर्वाण दिवस पर उन्हें याद किया गया। इसके पश्चात पूर्वाह्न 11 बजे से 2 मिनट का मौन धारण कर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसी प्रकार जिले भर में शहीद दिवस मनाया गया।
