गांधीनगर पुलिस ने मात्र एक ट्रैक्टर कोयला किया जब्त
अम्बिकापुर 30 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। प्रदेश में हो रहे अवैध रेत व कोयला खनन के खिलाफ मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिले के कलेक्टर-एसपी को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद रेत व कोयला तस्करों के हाथ-पैर फुलने शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने अधिकारियों को अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। गांधीनगर पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर मात्र एक ट्रैक्टर कोयला सपना-सुखरी से जब्त किया है। गौरतलब है कि सरगुजा जिले में अवैध रेत व कोयला खनन व परिवहन का खेल काफी पुराना है। यह अवैध कारोबार खनिज व पुलिस विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत से हो रहा है। कोयला व रेत तस्करों ने पुलिस व खनिज विभाग के अधिकारियों को मोटी रकम दे र मौन कर दिया है। वहीं अवैध रेत व कोयला खनन की लगातार मिल रही शिकायतों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद से सरगुजा जिले में भी रेत व कोयला तस्करों के हाथ-पैर फुलने शुरू हो गए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सरगुजा कलेक्टर व एसपी ने भी अधिकारियों की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। निर्देश के बाद गांधीनगर पुलिस ने नाम मात्र की कार्रवाई कर खानापूर्ति करने का काम किया है। पुलिस ने मात्र एक ट्रैक्टर अवैध कोयला जब्त कर वाहवाही लूट ली है, जबकि गांधीनगर थाना क्षेत्र के सपना सुखरी में कई अवैध कोल खदान संचालित है। यह खदान कोई नए नहीं हंै, बल्कि यहां पिछले कई वर्षों से अवैध कोयले का कारोबार तस्करों द्वारा किया जा रहा है। पुलिस इससे पूर्व कार्रवाई क्यों नहीं कर रही थी यह लोगों के बीच चर्चा का विषय है बना हुआ है। लोगों का कहना है कि जब मुख्यमंत्री ने निर्देश जारी किए हैं तो मात्र खानापूर्ति के लिए पुलिस एक ट्रैक्टर कोयला जब्त कर पर्दा डालने का काम कर रही है।