मनेंद्रगढ़ @विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने 2 करोड़ 57 लाख रुपए के विकास कार्यो का किया भूमि पूजन

Share


करोड़ो की लागत से सडक़ मार्ग का भूमि पूजन

मनेंद्रगढ़ 30 जनवरी 2022 (घटती घटना)। इससे पूर्व ले दरी हसदेव पुल से पारा डोल तिराहा तक सडक़ निर्माण हेतु सवा तीन करोड़ रुपए एवं झगड़ा खंड से तेंदू डांड ढाई करोड़ की लागत से बनने वाले सडक़ मार्ग का भी भूमि पूजन हुआ मनेंद्रगढ़ में आयोजित भूमि पूजन का यह कार्यक्रम विधायक विनय जायसवाल मुख्य अतिथि कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल नगर पालिका अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश उपाध्यक्ष सत्तार अली,. ब्लाक अध्यक्ष राजेश शर्मा. नगर पालिका अधिकारी. इसहाक खान,विधायक प्रतिनिधि बलबीर सिंह, वरिष्ठ महिला नेत्री इंद्रा सैंगर ज़िला प्रवक्ता सौरव मिश्रा.राजेश सिंह.पार्षद अनिल प्रजापति. अनिल वर्मा. गिरधर जायसवाल, राकेश सिंह, रवि जैन. अभय बड़ा. महिला नेत्री. श्रीमती शोभना वर्मा. श्रीमती रुमा चटर्जी. सुरेंद्र पाल सिंह मखीजा सांसद प्रतिनिधि जिला महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष इंदु सैनी कांग्रेस पार्टी के निर्वाचित पार्षद. मनोनीत पार्षद. सहित नगर पालिका के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही शहर के सफाई कर्मचारी महिला मित्र. उपस्थित रही कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री विनय जायसवाल ने स्वच्छता दीदियों एवं नगरपालिका के ब्रांड एंबेसडरो का भी सम्मान किया नपा उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी की मांग पर नगर में पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से प्रदान करने के लिए इंटक वेल एवं फिल्टर प्लांट हेतु हेवी मोटर एवं जनरेटर लिए जाने हेतु पचासी लाख रुपए राशि की स्वीकृति दी नगर पालिका परिषद परिवार ने विधायक श्री जायसवाल के सीजीएम एससी का डायरेक्टर बनने पर उन्हें साल श्रीफल देकर सम्मानित किया मंच संचालन चंद्रकांत चावड़ा ने किया नगर पालिका परिषद में कार्यक्रम के आयोजन के पश्चात जनपद सभागार में विधायक महोदय की फुटकर व्यापार संघ के साथ हुई बैठक में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सप्ताहिक बाजार लगाने हेतु प्रस्ताव कलेक्टर कोरिया को भेजने की सहमति हुई इस बैठक में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती नयनतारा तोमर भी उपस्थित रही


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply