9 लाख 43 हजार की लागत से बीटी सडक़ का निर्माण
मनेंद्रगढ़ 30 जनवरी 2022(घटती घटना)। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार नगर विकास के लिये कभी भी राशि की कमी नही होने देती। जनता द्वारा विकास कार्यों की जो भी मांग की जाती है अविलंब उस कार्य को प्रारंभ कर दिया जाता है और आगे भी नगर की जनता के मांग अनुरूप नगर और वार्ड विकास के कार्य किये जाते रहेंगे। उक्ताशय के विचार नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने वार्ड नं 16 में बीटी सड़क के निर्माण कार्य प्रारंभ करने के बाद व्यक्त किये। उन्होंने इस अवसर पर कहा की उक्त सड़क के नवनिर्माण की मांग वार्ड की जनता द्वारा की गई थी। राशि स्वीकृत होते ही आज कार्य शुरू करवा दिया गया है। अब लोगों को आने जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा नही होगी।नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान में नगरपालिका द्वारा सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य कराये जा रहे है। पूर्व की भाजपा सरकार ने नगर में काम ही नही कराये अब जब हम लोग विकास कार्य करा रहे है तो उसमें भी इन लोगों को कमियां नजर आ रही है।आपको बता दें कि शुक्रवार को नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ द्वारा नगर में होने वाले लगभग 2 करोड़ 57 लाख रूपयों के विकास कार्यो का भूमि किया गया था। उसी तारतम्य में शनिवार को वार्ड क्रमांक 16-17 टीवी टावर रोड में आइस फैक्ट्री से लेकर जे.के. सिंह के घर तक 9 लाख 43 हजार की लागत से बीटी रोड निर्माण कार्य शुरू किया गया। कार्य प्रारंभ होने के बाद वार्ड की पार्षद श्रीमती उषा यादव द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल को पुष्प गुच्छ देकर उक्त सडक़ निर्माण कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सड़क कार्य निर्माण के अवसर पर वार्ड की पार्षद उषा यादव ने कहा की उक्त सडक़ काफी दिनों से खराब थी। वार्डवासियों की मांग थी जिसे देखते हुए सडक़ निर्माण कार्य के लिये निवेदन किया गया था जिसे नपा अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल द्वारा अविलम्ब प्रारंभ करा दिया गया है।सभी वार्डवासियों की तरफ से अध्यक्ष और नगरपालिका को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं पूर्व पार्षद शिवनारायण यादव ने कहा कि वार्ड वासियों द्वारा बार-बार टीवी टावर रोड की उक्त खराब सडक़ की शिकायत की जाती रही है जिसे देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष से निवेदन किया गया जिस पर कार्य शुरू किया गया है। हमारे द्वारा नपा अध्यक्ष से आग्रह किया गया था जिसे उनके द्वारा सहर्ष स्वीकार करके सडक़ को डामरीकरण किया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद शिव नारायण यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी इसहाक खान, पवन साहू, शोभनाथ चक्रवर्ती,रंजन शर्मा,कमल मुखर्जी,प्रशांत तिवारी,स्नेहिल शुक्ला,कमला बघेल, जाफरून निशा एवम अन्य वार्डवासी उपस्थित रहे।