सूरजपुर@भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की दर्दनाक मौत

Share

सूरजपुर 29 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतकों की शिनाख्त कर ली है। और उनके परिजनों को सूचित कर दिया है। दरअसल, सूरजपुर के खड़गांव चौकी क्षेत्र में शाम करीब 6:30 बजे अम्बिकापुर-प्रतापपुर मुख्यमार्ग पर धरमपुर से पहले बाइक सवार दो युवकों की लाश मिली। मौक़े पर बाइक क्रमांक ष्टत्र14/रू्य/8763 को क्षतिग्रस्त हालात में मिला। जिसकी सूचना राहगीरों द्वारा खड़गांव पुलिस को दी गयी। ्रद्यह्यश क्रद्गड्डस्र – छत्तीसगढ़: इंजीनियर लापता, हत्या की आशंका, पुलिस मामले की जांच में जुटी सूचना पर खड़गांव चौकी प्रभारी सीपी तिवारी पुलिस स्टॉफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सड़क पर पड़े दोनों युवकों के शव को सड़क किनारे करवाया। इसके पश्चात बाइक नंबर के आधार पर बाइक केरता, भगतपारा होना पाया गया। जिसकी सूचना केरता, भगतपारा में दी गयी। फ़िर जानकारी प्राप्त हुई कि दोनों मृतक केरता, भगतपारा के रहने वाले है। इनमें से एक का नाम कमल पिता मोहरलाल व भारत आयाम पिता साधन गोंड है। मृतक के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचित किया गया।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply