चंदौली@भारतीय डाक विभाग जैसी वैन में निकली शराब

Share


चंदौली ,29 जनवरी 2022 (ए)।
बिहार में शराबबंदी का आदेश लागू हुए कई साल बीत गए हैं, लेकिन शराबबंदी लागू होने के साथ ही बिहार में अन्य प्रदेशों से जो शराब तस्करी का सिलसिला शुरू हुआ, वह अभी तक नहीं थमा है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस ने 32 लाख रुपए कीमत की ऐसी शराब पकड़ी है, जिसे हरियाणा से तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने हरियाणा के रहने वाले दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि पुलिस की नजरों से बचने के लिए इन शराब तस्करों ने भारतीय डाक विभाग की वैन जैसी दिखने वाली गाड़ी का इस्तेमाल किया था. ये ना सिर्फ डाक विभाग की वैन के रंग में रंगी हुई थी. बल्कि इसपर भारतीय डाक विभाग का लोगो भी लगा हुआ था. सामने आई तस्वीर में उत्तर प्रदेश के चंदौली के अलीनगर कोतवाली परिसर में खड़ी भारतीय डाक विभाग की वैन को देखकर आप सोच रहे होंगे कि आखिर पुलिस ने इस सरकारी गाड़ी को कैसे और क्यों पकड़ लिया. लेकिन जरा ठहरिये, भारतीय डाक विभाग के वैन जैसी हुबहू देखने वाली यह गाड़ी वास्तव में डाक विभाग की नहीं है, बल्कि यह गाड़ी शराब तस्करों की है, जिसे पुलिस ने पकड़ा है. इस गाड़ी में शराब की पेटियां भरकर हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा था. लेकिन बीच रास्ते चंदौली में ही अलीनगर पुलिस द्वारा इसे पकड़ लिया गया.


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply