नई दिल्ली@बीटिंग द रिट्रीट का हुआ समापन

Share


विजय चौक पर ड्रोन शो का हुआ आयोजन,जगमगाया पूरा आसमा


नई दिल्ली ,29 जनवरी 2022 (ए)।
हर साल गणतंत्र दिवस समारोह को बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के साथ समाप्त किया जाता है. 29 जनवरी को दिल्ली की विजय चौक पर इस खास बीटिंग रिट्रीट का आयोजन किया जाता है. तीनों सेनाएं रहती हैं, पुलिस बल के स्पेशल बैंड आते हैं और एक भव्य समारोह देखने को मिलता है. आज भी 5.15 पर ये कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है. अभी मेहमानों का आने का सिलसिला जारी है. पीएम मोदी आ चुके हैं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आ गए हैं और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दस्ता भी पहुंच चुका है. करीब एक घंटे तक ये कार्यक्रम चलने वाला है. कार्यक्रम की सबसे बड़ी हाइलाइट ड्रोन शो अब शुरू हो चुका है. आसमान में 1000 ड्रोन भारत के पूरे इतिहास को अद्भुत अंदाज में देश के सामने रख रहे हैं. आसमान में रंग-बिरंगे अंदाज ये ड्रोन विजय चौक की खूबसूरती को चार चांद लगा रहे हैं. चीन-ब्रिटेन और रूस के बाद भारत चौथा देश रहेगा जहां पर इतने बड़े स्केल पर ड्रोन शो का आयोजन हो रहा है.


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply