Breaking News

अंबिकापुर@5 सूत्री मांग को लेकर 31 जनवरी को सभी सोसाइटी में धरना

Share

अंबिकापुर 29 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के आह्वान पर जिला भाजपा सरगुजा द्वारा 5 सूत्री मांग को लेकर 31 जनवरी को जिला के सभी धान खरीदी केंद्र पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। सरगुजा भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के बताया कि इस धरना प्रदर्शन में जिला में निवासरत प्रदेश भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता सांसद विधायक पूर्व विधायक मंत्री भी किसी एक सोसाइटी के आंदोलन में शामिल होंगे एक दिवसीय इस धरना के पश्चात मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार/ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के पास किसानों के भलाई के लिए कोई ठोस नीति नहीं है यहां के किसानों के साथ लगातार छलावा किया जा रहा है , बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है लेकिन कांग्रेस सरकार इसकी भरपाई करने के स्थान पर किसान विरोधी कार्य को अंजाम दे रही है।
किसानों के हित में भाजपा सरगुजा द्वारा धान खरीदी की तिथि 15 फरवरी तक बढ़ाने, रबी फसल हेतु खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने, असमय वृष्टि ओला एवं बारिश से क्षतिपूर्ति तत्काल प्रदान करने, लंबित स्थाई विद्युत कनेक्शन तत्काल दिये जाने, पिछले वर्ष के धान की बकाया राशि एवं 2 वर्ष का बकाया बोनस शीघ्र दिए जाने, ये सभी पांच प्रमुख मांग को लेकर धरना दिया जाएगा। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता ने दिया।


Share

Check Also

अंबिकापुर@पंचायत सचिवों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के 20 वें दिन निकाली रैली

Share अंबिकापुर,07 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचाययत सचिव 17 मार्च से …

Leave a Reply