सूरजपुर 28 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के निर्देश पर सूरजपुर भाजपा किसान मोर्चा द्वारा 05 सूत्रीय मांग को लेकर 31 जनवरी को जिले के सभी 50 धान खरीदी केंद्र पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता सांसद, पूर्व विधायक व मंत्री भी किसी एक सोसाइटी के आंदोलन में शामिल होंगे एक दिवसीय इस धरना के पश्चात मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा जाएगा। भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री कपिल पाण्डेय ने कहा है कि राज्य सरकार के पास किसानों के हित में कोई स्पष्ट नीति नहीं है प्रदेश के किसानों को लगातार छला जा रहा है प्रदेश में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई सरकार को तुरंत करना चाहिए भाजपा किसान मोर्चा द्वारा पांच प्रमुख मांगे धान खरीदी की तिथि 15 फरवरी तक बढ़ाई जाए, रबी फसल हेतु खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करें , असमय वृष्टि ओला एवं बारिश से क्षतिपूर्ति तत्काल प्रदान किया जाए, लंबित स्थाई विद्युत कनेक्शन तत्काल दिया जाए, पिछले वर्ष के धान की बकाया राशि एवं 2 वर्ष का बकाया बोनस शीघ्र दें उक्त सभी पांच प्रमुख मांग को लेकर धरना दिया जाएगा।
Check Also
बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …