संलग्नीकरण की दुकानदारी किस के आदेश पर चल रही है?

Share

शासन के संलग्नीकरण पर को प्रतिबंधित के बाद भी जिले में संलग्नीकरण धड़ल्ले से है जारी

रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 28 जनवरी 2022 (घटती-घटना)।कोरिया जिले के महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय एवं जिला पंचायत कार्यालय में पदस्थ लिपिक जो पिछले कई वर्षों से महिला बाल विकास के जिला कार्यालय में एवं जिला पंचायत कार्यालय में पदस्थ हैं जबकि इन लिपिक की मूल पदस्थापना परियोजना चिरमिरी में और जनपद पंचायत खडग़वां में है और ये लिपिक जिला कार्यालय महिला बाल विकास में और जिला पंचायत कार्यालय में संलग्न है ऐसा संलग्नीकरण विभिन्न विकास खंडो में भी किया गया है एक विभाग से दूसरे विभाग में संलग्नीकरण किए जाने से कार्यलय के काम काज बहुत जदा प्रभावित हो रहे हैं। जिले में शामिल कोरिया के महिला बाल विकास विभाग एवं जिला पंचायत कार्यालय में संलग्नीकरण की दुकानदारी नियम विरुद्ध निजी स्वार्थ के लिए किया जा रहा है।
जबकि छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर के पत्र क्रमांक एफ 1–01/2013/1–6 नया रायपुर दिनांक 14 जुलाई 2014 को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से आदेशानुसार मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विवेक ढांड जी के हस्ताक्षर से पत्र जारी किया गया है जिस पत्र में सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक 426/2001/ साप्रवि/ 9 दिनांक 04/06/2001 द्वारा संलग्नीकरण समाप्त करने के निर्देश दिए गए हैं उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए, निर्देशों की अवहेलना कर किसी स्थानांतरित अधिकारी/कर्मचारी का नवीन पदस्थापना से अन्यत्र किसी कार्यलय में संलग्नीकरण करना पाये जाने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी तथा संलग्नीकरण करने वाले अधिकारी के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए, छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव के आदेश को दरकिनार करते हुए संलग्नीकरण की दुकानदारी चल रही है। महिला बाल विकास विभाग में जहां पर लिपिक की पदस्थापना है उस परियोजना मे लिपिक के नहीं होने के कारण इस परियोजना को कंप्यूटर आपरेटर के द्वारा संचालित किया जा रहा है और यहां पर पदस्थ लिपिक जिला महिला बाल विकास विभाग में मजे ले रहा है। जबकि शासन स्तर पर विशेष परिस्थितियों को छोंड संलग्नीकरण पूर्णत: समाप्त कर दी गई है। बावजूद इसके दूरस्थ अंचलों में पदस्थ लिपिक को शहर से लगे जिला कार्यालय में सुविधा के तहत संलग्न करने का व्यापार चल रहा है। इससे अन्य अंचलों के कार्यलय में व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इस महिला बाल विकास विभाग चिरमिरी के कार्यलय में कंप्यूटर आपरेटर से कार्य करने से कार्यलय की गोपनीयता भंग होने के साथ कार्यलय के दस्तावेज गायब होने की संभावना बनी रहती है जबकि इस परियोजना अधिकारी को सारी जानकारी होने के बाद भी कंप्यूटर आपरेटर से कार्यलय के आवश्यक दस्तावेजों का संचालन भी अपनी मन मर्जी से कराया जा रहा है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply