लखनपुर 28 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशन में प्रशासनिक अमले के द्वारा धान खरीदी के अंतिम दिनों में लगातार अवैध धान को लेकर कारवाही की जा रही है जिससे बिचौलियों में हडक़ंप मचा हुआ है। 27 जनवरी दिन गुरुवार को 414 बोरि अवैध धान जप्त किया है। लखनपुर प्रभारी तहसीलदार आईएएस सुश्री श्वेता सुमन तहसीलदार सुभाष शुक्ला ने बिचौलियों द्वारा कुन्नी धान उपार्जन केंद्र में बिक्री करने लाये गए 263 बोरी अवैध धान को जप्त कर समिति प्रबंधक घनश्याम प्रजापति को सुपुर्द किया है मिली जानकारी के मुताबिक डाड़ केसरा निवासी बीनू पिता जयकरण के द्वारा किसान नरेंद्र मटिया के नाम से 195 बोरी धान बिक्री करने लाया गया था जिसे जप्त किया गया तो वही प्रेम धारी पिता दलल्ला के नाम से कुन्नी निवासी विजय के द्वारा उपार्जन केंद्र में 68 बोरी अवैध धान खापाया जा रहा था। जिसे जप्त करते हुए समिति प्रबंधक को सुपुर्द किया गया है। वहीं लखनपुर विकासखंड के नवीन धान उपार्जन केंद्र नीमहा में बिचौलियों के द्वारा लाए गए 151 बोरी अवैध धान को नायब तहसीलदार श्रुति धुर्वे के द्वारा जब्ती की कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार1.करिदयाल/ रनसाय लेंगा निवासी के 51 बोरी धान को भोला यादव खपाने का कोशिश कर रहा था तो वही
छक्के लाल / दखल लेंगा निवासी के 100 बोरी धान को अज्ञात बिजोलिया के द्वारा खपाया जा रहा था। सूचना मिलते ही राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच 151 बोरी अवैध धन को जप्त कर समिति प्रबंधक को सुपुर्द किया गया है। इस पूरी कार्रवाई में राजस्व आमला की टीम सक्रिय रही तो वही लगातार हो रही कार्यवाही से बिचौलियों में हडक़ंप मचा हुआ है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …