अंबिकापुर@मेडिकल कॉलेज में वाक एवं श्रवण मरीजों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण इलाज

Share

अंबिकापुर 28 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में अब वाक एवं श्रवण मरीजों को गुणवत्तापूर्ण उपचार मिलेगी। मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय वाक एवं श्रवण संस्थान की यूनित इएनटी विभाग अंतर्गत प्रारंभ की जाएगी। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति ने प्रेस विज्ञाप्ती जारी कर बताया कि ऑल इंडिया इंस्टीयूट ऑफ स्पीच एवं हियरिंग जो कि एम्स के समकक्ष मैसूर (कर्नाटक) स्थित राष्ट्रीय वाक एवं श्रवण संस्थान की यूनिट आउट रीच सर्विस सेन्टर इएनटी विभाग के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में प्रारंभ करने की अनुमति मिली है। इससे वाक एवं श्रवण बाधित मरीजों को गुणवत्तापूर्ण उपचार किया जाएगा। इएनटी विभाग एवं अधिष्ठाता की सक्रियता से मेडिकल कॉलेज को यह उपलब्धि मिली है। समस्त चिकित्सा महाविद्यालयों के मध्य इस संस्थान की दावेदारी को लेकर प्रतिस्पर्धा थी। मेडिकल एडमिन ब्लॉक के समीप स्थित नवनिर्मित भवन में यह यूनित प्रारंभ की जाएगी। 3 मार्च 2022 को विश्व श्रवण दिवस के असर पर शुभारंभ प्रस्तावित है। जो राष्ट्रीय संस्थान नियत करेगा। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति एवं एआईआईएसएच मैसूर की डायरेक्टर डॉ पुष्पावत्ती एमओयू पर हस्ताक्षरित कर ऑपचारिक आवश्यकताएं पूर्ण करेंगे। सिकल सेल यूनिट की तरह यह भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply