बैकुण्ठपुर@शिवपुर चरचा नपा में आयोजित नपा उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण को लगा ग्रहण

Share

नपा प्रशासन ने शपथ ग्रहण की अनुमति नहीं होने के नाम पर उखाड़े टेंट व शामियाने,नपा उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण में दिखी गुटबाजी

शपथ ग्रहण में प्रशासन ने डाला खलल,नपा उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में बैकुंठपुर नपा अध्यक्ष को नहीं किया गया आमंत्रित

रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर 27 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिला भाजपा में आपसी गुटबाजी चरम पर है और लगातार एक दूसरे को पार्टी के अंदर ही पटकनी देने की कोशिश कोरिया जिले भाजपा के लोग करते आ रहें हैं जबसे विपक्ष की जिम्मेदारी भाजपा को मिली है और जिले को नए भाजपा जिलाध्यक्ष का नेतृत्व मिला है इसका ताजा उदाहरण फिर सामने आया है जब जिले की ही शिवपुर चरचा नगरपालिका चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण कार्ड छपा और उसमें बैकुंठपुर की नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष नमिता शैलेश शिवहरे का नाम नदारद दिखा और वहीं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे जो वर्तमान में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष भी हैं से ही बैकुंठपुर नगरपालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष के पति भी हैं का नाम भी कार्ड में शामिल नहीं दिखा।
बैकुंठपुर नगरपालिका जिला मुख्यालय की नगरपालिका है और किसी जिला मुख्यालय के नगरपालिका पर कब्जा जमाए हुए किसी पार्टी पदाधिकारि या कार्यकर्ता का कद अन्य पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से ऊपर माना जाता है और उसका नाम जिले के प्रत्येक कार्यक्रमों में सभी तरह के आयोजनों में शामिल किया जाता है ऐसी परंपराएं आरंभ से ही चलती आ रहीं हैं और यही किसी भी पार्टी की एकजुटता का उदाहरण भी होता है जहां निर्वाचित सहित प्रत्येक पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता का सम्मान दिखाई देता है वहीं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पार्टी जरा सा सम्मान देकर उसके सम्मान से पार्टी खुद को भी उससे जोड़कर गौरवांवित होने का प्रयास खुद से करती है इससे एकजुटता भी नजर आती है लेकिन शिवपुर चरचा नगरपालिका उपाध्यक्ष जो भाजपा के प्रत्यासी बतौर निर्वाचित उपाध्यक्ष हैं के शपथ ग्रहण समारोह में बैकुंठपुर नगरपालिका अध्यक्ष व उनके पति पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व जिला भाजपा के उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे का नाम आमंत्रण कार्ड से हटाकर कोरिया जिला भाजपा ने यह संदेश जरूर दे दिया है की कोरिया जिला भाजपा में सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है और आपसी गुटबाजी चरम पर है।

बैकुंठपुर नगरपालिका अध्यक्ष नमिता शैलेश शिवहरे सहित शैलेश शिवहरे का कार्ड से क्यों नाम है नदारद

शिवपुर चरचा नगरपालिका बैकुंठपुर नगरपालिका से लगभग दूरी के हिसाब से लगभग जुड़ी हुई नगरपालिका है और बैकुंठपुर नगरपालिका जिले के मुख्यालय की नगरपालिका है। बैकुंठपुर नगरपालिका में अध्यक्ष पद पर भाजपा की नमिता शैलेश शिवहरे ने कब्जा जमाया है और शिवपुर चरचा नगरपालिका में भाजपा के राजेश सिंह ने उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया हुआ है ऐसे में देखा जाए तो जिला मुख्यालय की नगरपालिका अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होकर नमिता शैलेश शिवहरे ने भाजपा को जिले में बड़ी उपलब्धि दी है और पार्टी के लिए यह ऐसी उपलब्धि भी रही जो बड़ी मुश्किलों व असंभव को संभव करने वाली जैसी रही है। जिला मुख्यालय की अध्यक्ष निर्वाचित होकर नमिता शैलेश शिवहरे ने कोरिया जिले की भाजपा को ही संजीवनी दी और ऐसे में उनके सहित उनके पति पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष भाजपा के पद पर पार्टी का दायित्व निर्वहन कर रहे शैलेश शिवहरे का नाम शिवपुर चरचा नगरपालिका उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह आमंत्रण कार्ड से गायब करने के पीछे की यदि वजह तलाशी जाए तो एक ही वजह सामने आएगी और वह वजह होगी पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी और एक दूसरे को पार्टी के अंदर ही पटखनी देने की नीति और यही वजह है कि दोनों का नाम आमंत्रण कार्ड से नदारद है और जिला मुख्यालय में पार्टी का नाम रोशन करने के उपरांत भी नाम आमंत्रण कार्ड से केवल इसलिए नदारद है क्योंकि आज जिला भाजपा में नमिता शैलेश शिवहरे सहित उनके पति पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष भाजपा का कद सबसे बड़ा है क्योंकि जिला मुख्यालय के महत्वपूर्ण पद पर उनका कब्जा है।

भाजपा जिलाध्यक्ष के कार्यकाल में पार्टी में गुटबाजी रही हावी

कोरिया जिले के वर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष का कार्यकाल भाजपा के लिए गुटबाजियों वाला बना रहा और अभी भी गुटबाजी जारी है जो नगरपालिका शिवपुर चरचा के उपाध्यक्ष शपथ ग्रहण समारोह के आमंत्रण कार्ड को देखकर समझा भी जा सकता है। जिला भाजपा के अध्यक्ष होने के नाते वर्तमान जिलाध्यक्ष का यह कर्तव्य था कि वह बैकुंठपुर नगरपालिका अध्यक्ष व उनके पति पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष साथ ही जिला उपाध्यक्ष भाजपा का नाम भी आमंत्रण कार्ड में अंकित कराते क्योंकि जिले के मुख्यालय की नगरपालिका की निर्वाचित अध्यक्ष होने के नाते नमिता शैलेश शिवहरे का कद पार्टी में फिलहाल ऊंचा है और उनका नाम जरूर शामिल किया जाना था क्योंकि वह निर्वाचित भी हैं।

शैलेश शिवहरे कोरिया भाजपा का बड़ा नाम

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष साथ ही जिला उपाध्यक्ष भाजपा कोरिया भाजपा कोरिया के लिए एक बड़ा नाम है और शैलेश शिवहरे भाजपा के उन नेताओं में शुमार हैं जिनके पास कार्यकर्ताओं की एक लंबी फौज है ऐसे में उनकी अनदेखी करना भाजपा के लिए भविष्य में नुकसानदायक हो सकता है और इसको लेकर भाजपा के वरिष्ठ लोगों को विचार अवश्य करना चाहिए।

शिवपुर चरचा नपा में आयोजित नपा उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण को लगा ग्रहण

शिवपुर चरचा नगरपालिका में नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष जो भाजपा से पार्षद ही पार्षद भी चूने गए साथ ही भाजपा से ही उम्मीदवार रहकर उपाध्यक्ष पद पर जिनका निर्वाचन हुआ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश सिंह का 27 जनवरी को भाजपा के बड़े नेताओं साथ ही जिलेभर के भाजपाइयों के बीच उनका शपथ ग्रहण कार्यक्रम शिवपुर चरचा नगरपालिका परिसर में ही आयोजित था जिसे नगरपालिका प्रशासन की नजर लग गई और नगरपालिका प्रशासन ने शपथ ग्रहण की अनुमति नहीं ली गई कहकर शपथ ग्रहण हेतु लगाए गए टेंट व शामियाने को शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पूर्व ही निकलवा दिया गया जिसका भाजपाइयों ने जमकर विरोध तो किया लेकिन चूंकि मामला नगरपालिका परिसर के भीतर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गई थी जिसकी वजह से भाजपा का विरोध बड़ा स्वरूप नही ले सका और कार्यक्रम संपन्न नहीं हो सका। कार्यक्रम में पहले भाजपा की गुटबाजी से कार्यक्रम को लेकर कई तरह की चर्चाएं जारी रहीं और उसके बाद नगरपालिका प्रशासन की कार्यवाही के जो शपथ ग्रहण नहीं होने देने को लेकर की गई को लेकर भाजपा की पूरी तैयारी धरी की धरी रह गई और एक तरह से कार्यक्रम संपन्न नहीं हो सका।

शपथ ग्रहण समारोह हेतु ली जानी थी नियमानुसार अनुमति

जैसा कि शिवपुर चरचा नगरपालिका में भाजपा से उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए राजेश सिंह का शपथ ग्रहण कार्यक्रम नगरपालिका परिसर में आयोजित था और जिले भर के भाजपाई जिस तरह कार्यक्रम को लेकर उत्साहित थे उसको लेकर यह बहु बताया जा रहा है कि नगरपालिका परिसर में कार्यक्रम की अनुमति ली जानी थी जो नहीं ली गई और उसी वजह से कार्यवाही हुई और शपथ ग्रहण संपन्न तय जगह और समय पर नहीं हो सका।

नगरपालिका शिवपुर चरचा प्रशासन पर जमकर भडक़े भाजपाई

शिवपुर चरचा में नगरपालिका उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में नगरपालिका प्रशासन द्वारा जिस तरह शपथ ग्रहण कार्यक्रम के पूर्व ही शपथ ग्रहण समारोह हेतु लगाए गए टेंट पण्डाल और शामियाने को निकाल दिया गया उसको लेकर भाजपाइयों न जमकर विरोध दर्ज किया और जमकर नारेबाजी लगाई। भाजपाइयों ने इसे अलोकतांत्रिक बताया और शपथ ग्रहण कार्यक्रम नहीं होने देने का सत्ताधारी दल पर आरोप लगाकर सरकार को तानाशाही वाला बताया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply