अम्बिकापुर 27 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने 26 जनवरी 2022 को कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके पूर्व उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री झा ने उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों के अथक परिश्रम से हमें लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था की सौगात मिली है। सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारी प्रत्यक्ष रुप से किसी को मदद करने का अवसर मिला है। सेवा काल में किए गए अच्छे कार्य सदैव याद किए जाते हैं। कार्यालयीन कार्य एवं पदीय दायित्वों का निर्वहन संवेदनशीलता पूर्वक निर्वहन करते हुए संवेदनशील बने। उन्होंने कहा कि वर्तमान में साइबर अपराध बढ़ते जा रहा है लोग इनके झांसे में आकर अपनी जमा पूंजी गवां रहे हैं। इससे बचने के लिए सतर्कता जरूरी है। अधिकारी कर्मचारी साइबर अपराधियों के चंगुल में न पड़े। जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा कि अच्छे कार्य कर जिले का नाम रोशन कर सकते हैं। आपसी भाईचारा बनाए रखने का हमेशा प्रयास करें। असामाजिक तत्वों से स्वयं को तथा परिवार को भी दूर रखें। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर सुश्री श्वेता सुमन, संयुक्त कलेक्टर टीसी अग्रवाल,डिप्टी कलेक्टर सीएस पैंकर,नीलम टोप्पो सहित अन्य जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Check Also
कोरिया,@छोटे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करके क्या बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा,वनपाल एवं वनरक्षक हुआ निलंबित?
Share जब राष्ट्रीय पशु के मौत पर लापरवाही की आ रही थी बू, फिर भी …