अम्बिकापुर 27 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। प्रशासनिक अधिकारियो के द्वारा बिचौलियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को एक उपार्जन केंद्र और दुकानों से कुल 377 बोरी अवैध धान जब्त किया गया।लखनपुर तहसीलदार श्री सुभाष शुक्ला ने बताया कि कुन्नी उपार्जन केन्द्र में कृषक द्वारा अन्य के धान को अपने खाते में बेचने लाया था जिससे 265 बोरी धान को जब्त किया गया। लुण्ड्रा तहसीलदार श्री एमपी यादव ने बताया कि धौरपुर के पिन्टू अग्रवाल के दुकान में बिना वैध दस्तावेज के 20 बोरी एवं श्याम लाल गोयल के दुकान में बिना मंडी शुल्क के भण्डारित 50 बोरी धान को ज़ब्त किया गया। इसी प्रकार बतौली तहसीलदार श्री वेदराम चतुर्वेदी के द्वारा ग्राम बोदा में नरेश किराना दुकान से 20 बोरी तथा बालेश किराना दुकान से 22 बोरी अवैध धान जब्त किया गया। कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार जिले में प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा धान खरीदी की कड़ाई से निगरानी की जा रही है। उपार्जन केंद्रों और दुकानों का निरीक्षण कर अवैध धान की जब्ती की कार्यवाही लगातार की जा रही है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …