अम्बिकापुर 27 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। स्नेक मैन सत्यम दिवेदी व उसके साथी द्वारा पशु पुनर्वास केंद्र खोला गया है। पशु चिकित्सालय से उपचार के पश्यात मां महामाया पशु पुनर्वास केंद्र में स्वस्थ्य होने तक उनका रख रखाव किया जा रहा है। अब तक 15 से अधिक बेजुबानोंअपने अपने प्राकृतिक वास में छोड़ा गया है।सत्यम सभी बेजुबानों का उपचार, खाना-पीना इत्यादि अपने साथियों, शिफ्तैन रजा, प्रणव गर्ग, मोहक बंसल, हिमाशु गोयल, राशिद जमाल, अमान अली, शोएब अख्तर के साथ मिल कर कर रहे हंै। इसी कड़ी में सत्यम व उनके साथी ने घायल श्वान के लिए कृत्रिम पैर(वॉकर )तैयार किया है। श्वान का वॉकर से चलना मानो उसे नया जीवन प्राप्त हुआ है। दरअसल यह पशु पुनर्वास केंद्र में लाया गया श्वान दोनों पैर से अपाहिज है, बाकी के दो पैरों से भी चलते वक्त कटने की वजह से खून का रिसाव हो रहा था। बस इसे देख सत्यम और साथियों ने यूट्यूब में देख कर कुछ साधनों से 1000 के खर्चे से नया कृत्रिम पैर (वॉकर ) तैयार कर दिया है। बेजुबान जानवरों पुनर्वास केंद्र में लाने के लिए सत्यम से 9074123714 पर संपर्क कर सकते है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …