दतिमा मोड़ 27 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस पर स्कूलों में ध्वजारोहण के बाद विद्यालयों में विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण किये जाते है, लेकिन इस बार का गणतंत्र दिवस कुछ अलग तरीके से मनाया गया। कोरोना के कारण इस बार गणतंत्र दिवस स्कूलों में सादगी से मनाया गया। इस बार स्कूलों में किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया और कोरोना संक्रमण के कारण ना कुछ बच्चे और शिक्षकों, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा ही ध्वजारोहण की गई।
ज्ञात हो कि भैयाथान विकासखंड के अंतर्गत राई में स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल व माध्यमिक शाला विद्यालय में ध्वजारोहण के बाद मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष की पंचायत सरपंच दुर्गा सिंह पैकरा के द्वारा किया गया था मिष्ठान हाईस्कूल प्राचार्य इसीदोर तिर्की व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक अशोक सिंह के पास दोनो स्कूलों में भेजवाया गया था दोनों स्कूल अगल बगल में लगा हुआ है और मिष्ठान को यह कह कर वापस कर दिया गया कि हम कोई गांव के बच्चे नहीं हैं कि बूंदी, लड्डू खाएंगे अगर मीठा भेजना है तो काजू कतली भेजो यह कहकर सरपंच के घर मिष्ठान वापस शिक्षकों के द्वारा पियून के माध्यम से भेजवा दिया गया जोकि सरपंच को नागवार गुजरा और सरपंच ने इस बात की चर्चा गांव के वरिष्ठ लोगों से की तो सभी ने शिक्षकों की इस कृत्य का पुरजोर विरोध किया और अब आगे इन दोनों स्कूलों में सरपंच और पंचों ने भविष्य में मिष्ठान ना भेजने का निर्णय लिया।
अब पंचायत प्रतिनिधि करेंगे मिष्ठान वितरण
शिक्षकों की इस कृत्य को मध्य नजर रखते हुए सरपंच दुर्गा पैकरा ने कहा है कि अब आगे से किसी भी कार्यक्रम में शिक्षकों के पास मिष्ठान न भेजवाते हुए कार्यक्रम के अंत में पंचायत के द्वारा मिष्ठान वितरण कराया जाएगा।
इस संबंध में दुर्गा सिंह पैकरा ने बताया कि मेरे द्वारा एक लड़के के माध्यम से स्कूलों में मिष्ठान भेज दिया गया था उस ग्रामीण को काजू कतली लाने को कहा गया हालांकि वे मिष्ठान को स्कूल में छोडक़र आए थे लेकिन शिक्षकों के द्वारा स्कूल के पियून के माध्यम से वापस भिजवा दिया गया।