नई दिल्ली.27 जनवरी 2022(ए)। सरकार ने आज अपनी विमानन कंपनी एयर इंडिया को टाटा समूह के हाथों में सौंप दिया. एयर इंडिया को आधिकारिक रूप से टाटा ग्रुप को सौंपे जाने से पहले आज टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बता दें कि घाटे में चल रही एयर इंडिया को टाटा ग्रुप ने 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था. बीते 8 अक्टूबर को 18,000 करोड़ रुपये में एयर इंडिया को टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया था. यह टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी का एक हिस्सा है. घाटे में चल रही एयर इंडिया को फिर पटरी पर लाने के लिए टाटा ग्रुप ने कई फ्यूचर प्लान तैयार किए हैं. इनमें से एक है ऑनटाइम परफॉरमेंस यानी विमान के दरवाजे फ्लाइट टाइम से 10 मिनट पहले बंद हो जाएंगे. विमानों की समय पर उड़ान पर पूरा फोकस किया जाएगा. इसके अलावा यात्रियों की दी जाने वाली सर्विस में भी इजाफा किया जाएगा. भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में बैंकों का एक कंसोर्टियम घाटे में चल रही एयर इंडिया को सुचारू ढंग से चलाने के लिए टाटा ग्रुप को लोन देने के लिए सहमत हो गया है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बैंकों के संघ में एसबीआई के अलावा पंजाब नेशनल बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं.
एयर इंडिया टाटा के पोर्टफोलियो में यह तीसरा एयरलाइन ब्रांड होगा. एयर एशिया इंडिया और विस्तारा में टाटा संस की बड़ी हिस्सेदारी है.
