7 करोड़ 77 लाख की लागत से बनेंगे पुलिया, सड़क और सामुदायिक भवन
बैकुण्ठपुर 25 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने रविवार को अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान विधानसभा क्षेत्र में कुल 7 करोड़ 77 लाख के बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों का विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमि पूजन किया। इस दौरान विधायक ने आमजनों से जनसम्पर्क कर सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए उपलब्धियों की जानकारी दी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत ताराबहरा अंतर्गत स्कूल मार्ग ग्राम बैरागी में 14 लाख 85 हजार की लागत से बनने वाले पुलिया निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। भूमि पूजन कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उनके द्वारा ग्राम पंचायत पहाड़ हंसवाही के सेमरमथानी रोड में पुलिया निर्माण 18 लाख, ग्राम पंचायत रोझी स्थित खरिखा नाला में पुलिया निर्माण 18 लाख, ग्राम पंचायत डिहुली के छुही नाला में पुलिया निर्माण 18 लाख 60 हजार, ग्राम पंचायत केल्हारी स्थित चौक से मध्यप्रदेश सीमा क्षेत्र तक 1.8 किमी सीसी सड़क निर्माण कार्य 2 करोड़ 19 लाख एवं नवीन महाविद्यालय भवन निर्माण लागत 4 करोड़ 57 लाख, ग्राम पंचायत डोड़की अंतर्गत डोड़की से बोदरीटोला एवं डोड़की से झिरियानाला तक ह्यूम पाईप पुलिया निर्माण क्रमश: 2-2 लाख, ग्राम पंचायत चरवाही में बत्ती बाई के घर से राजा बाई घर तक सीसी सड़क निर्माण 5 लाख, ग्राम पंचायत केलुआ में अमादमक से चरवाही मार्ग में कृपाल सिंह खेत के पास आरसीसी पुलिया निर्माण 11 लाख 45 हजार, ग्राम पंचायत घाघरा में सूरजदीन के घर से प्रेमलाल घर तक सीसी सड़क निर्माण 5 लाख तथा ग्राम पंचायत तिलोखन अंतर्गत ग्राम धनहर में 5 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। विधायक गुलाब कमरो द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय होकर लगातार विकास कार्यों की गति बढ़ाने पर क्षेत्रवासियों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू, मनेन्द्रगढ़ नपा उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, जनपद सदस्य रामलाल सिंह, अनिता सिंह, लक्ष्मी सिंह, मकसूद आलम, सरपंच बिलसिया, धर्मजीत सिंह, गोविंद सिंह, सोनकुंवर, रजनी सिंह, चम्पाकली, अमरसाय, पंचवती, कुंवर सिंह, इमरान शेख, बीरभान सिंह, सुनील राय, मोती सिंह, उपेंद्र द्विवेदी, सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।