सूरजपुर@राष्ट्रीय मतदाता दिवस राज्य स्तर पर गूगल मीट के माध्यम से हुआ आयोजन

Share

सूरजपुर 25 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कोरोना वायरस (कोविड-19 वैश्विक स्तर पर फैले रहे कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए 25 जनवरी 2022 को 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 का प्रातः 11 बजे गुगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन किया गया। कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव भी जुड़े एवं मतदाता दिवस की शपथ ली। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सोशल मिडिया के विभिन्न प्लेटफार्मस जैसे-फेसबुक, यूट्यूब, ट्वीटर, इत्यादि पर आम नागरिक मतदाताओं, दर्शकों, महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं एवं कार्यालयीन अधिकारी एवं कर्मचारी हेतु सीधा प्रसारण किया गया।
मतदाता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के राज्य स्तर समारोह में दिए जाने वाले पुरस्कार सहायक प्रोग्रामर पुरस्कार श्रेणी के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा संभाग से श्री उमेश सिंह आयाम सहायक प्रोग्रामर जिला सूरजपुर को निर्वाचन प्रक्रिया में वर्ष 2021 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इनके द्वारा पुनरीक्षण अवधि के दौरान गरुड़ा एप्स के माध्यम से लैट, लॉन्ग, फोटोस, ए एम एफ , ईएमएफ, की जानकारी शत प्रतिशत समय सीमा पर अपडेट किया गया जो कि राज्य में प्रथम स्थान पर रहा। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सत प्रतिशत फॉर्म का अपडेशन किया किया गया। पुनरीक्षण अवधि में प्रत्येक तहसील एवं ब्लाक स्तर पर कैंप लगाकर सभी मतदाताओं के मोबाइल पर वोटर हेल्पलाइन एप इंस्टॉल तथा इस ऐप के उपयोगिता के बारे में बताया गया साथ ही नवीन मतदाताओं को ई-एपिक डाउनलोड कराया गया।
इसी तरह वर्ष 2021 के स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नोडल अधिकारी श्री चंद्रभूषण मिश्रा सहायक प्राध्यापक शासकीय रेवती रमन मिश्रा स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर को सम्मानित किया गया। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के दौरान बूथ लेबल ऑफिसर के द्वारा 04 प्रेम नगर विधानसभा क्षेत्र श्रीमती सरिता राजवाड़े ,रोजगार सहायक, 05 भटगांव विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती मीना राजवाड़े आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 06 प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती कुंती आयाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को फॉर्म 6, 7, 8 , 8 (क) संकलित कर ऑनलाइन इंट्री करना, गरुड़ा ऐप के माध्यम से लैट, लॉन्ग, फोटोस, ए एम एफ, ईएमएफ को समय सीमा में अपडेट करना एवं बीएलओ सर्वे बुकलेट को डोर टू डोर जाकर जानकारी अपडेट के लिए सम्मानित किया गया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply