सूरजपुर 25 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्टेडियम ग्राउंड सूरजपुर में आयोजित मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि श् श्री बृहस्पत सिंह, सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक ध्वजारोहण करेंगे। मुख्य समारोह में प्रातः 8ः58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा। प्रातः 9 .05 बजे ध्वजारोहण, सलामी एवं राष्ट्रगान, प्रातः 9ः10 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन , प्रातः 9ः25 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीद परिवार का सम्मान, प्रात 9.40 प्रशस्ति पत्र का वितरण प्रातः 10.00 बजे समापन एवं आभार प्रदर्शन होगा।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में कोविड 19 महामारी हेतु जारी गाइडलाइन के नियमों का पागल करना अनिवार्य होगा । कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए स्कूली बच्चों का कार्यक्रम तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा तथा गणतंत्र दिवस समारोह में झांकियों का प्रदर्शन भी नही होगा।
