लखनपुर 25 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। धान खरीदी के अंतिम दिनों में लखनपुर प्रशासनिक अमले के द्वारा उपार्जन केंद्रों सहित दुकानों में संग्रहित अवैध धान को लेकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में प्रशिक्षु आईएएस श्वेता सुमन एसडीएम अनिकेत साहू तहसीलदार सुभाष शुक्ला के द्वारा 25 जनवरी दिन मंगलवार को अमेरा धान उपार्जन केंद्र में बिजोलिया ग्राम केवरा निवासी विक्रम सिंह पिता शिवराम से 200 बोरी अवैध जप्त कर समिति प्रबंधक को सुपुर्द किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम केवरा निवासी विक्रम सिंह पिता शिवराम सिंह 200 बोरी धान अलग-अलग ग्रामों के 4 कृषकों से क्रय कर धान बिक्री करने अमेरा उपार्जन केंद्र में लाया गया था। प्रशासनिक अमले द्वारा 200 बोरी अवैध धान जप्त कर समिति प्रबंधक को सुपुर्द किया गया है तथा ग्राम कोरजा में चुन्नी लाल यादव के दुकान में संग्रह कर रखें 25 बोरी अवैध धान को जप्त करने की कार्यवाही की गई है ।इस पूरी कार्यवाही में प्रशिक्षु आईएएस श्वेता सुमन एसडीएम अनिकेत साहू तहसीलदार सुभाष शुक्ला सहित राजस्व की टीम मौजूद रही। तो वही प्रशासनिक अमले ने लखनपुर विकासखंड के समस्त धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करते हुए धान खरीदी को लेकर समिति प्रबंधकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …