मामले का खुलासा होते ही शहर के अन्य व्यवसायियों में पनपा रोष
बैकुण्ठपुर 24 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर बस स्टैंड पुराने यात्री प्रतीक्षालय को तोड़कर 6 दुकानों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जुलाई 2021 माह में नगर पालिका के द्वारा इन्ही दुकानों की नीलामी प्रक्रिया की गई थी जिसमें से बोली लगाने वाले व्यक्तियों के द्वारा पांच दुकान की बोली लगाई गई थी, जिसमे नीचे की तीन दुकान और ऊपर की दो दुकानें जिनमें से केवल बोली लगाने वाले लोगों के द्वारा दो दुकान ही ली गई थी, बाकी लोगों का 50 परसेंट की राशि नहीं जमा करने पर अमानत राशि राजसात की गई थी बैकुंठपुर नगर पालिका प्रशासन के द्वारा जो बची हुई नीचे की दो दुकानें हैं उन्हें दिसंबर माह में गुपचुप तरीके से बिना किसी मुनाद बिना किसी की जानकारी के चुपचाप बाहर के पेपर में इश्तिहार देकर के नीचे की दो दुकान क्रमांक 1 एवं दुकान क्रमांक 3 को दुकान की कीमत से लगभग 4 गुना कम कीमत पर लागत रेट से 15 परसेंट ऊपर में करके लगभग 16 लाख 17 लाख रुपए में इन दुकानों को दे दिया गया, जबकि इन दुकानों की बोली 65 से 75 लाख तक गई थी लेने वाले बहुत लोगों ने 45 से 55 लाख तक की बोली लगाई थी कुल मिलाकर के नगरपालिका प्रशासन के द्वारा नियम विरुद्ध इन दुकानों का आवंटन कर दिया गया है जबकि इन दुकानों की नीलामी तीन चार बार करने के बाद जब कोई दुकान लेने वाला कोई नहीं आता तब लिफाफा पद्धति से मुनादी करवाने के बाद से इन दुकानों को किसी को दिया जाता पर सब नियम कानून कायदे किनारे रखकर के नगर पालिका प्रशासन के द्वारा दुकानों आवंटन कर दिया जिसकी शिकायत आज कोरिया कलेक्टर से की गई उन्होंने आश्वासन दिया कि जो भी उचित कार्रवाई होगी की जाएगी और जो बची हुई चार दुकानें हैं उनकी नीलामी प्रक्रिया पुनः संपन्न कराई जाएगी और तभी दुकान आबंटित की जाएगी। बता दें कि पूरे मामले में बैकुंठपुर नगरपालिका प्रबंधन द्वारा दोषपूर्ण तरीके से शेष बची दुकानों का आबंटन बहोत ही कम पैसों में कर दिया गया है जबकि उन्ही दुकानों में से कुछ दुकानों की बोली वर्तमान में बिक्री के रुप में प्राप्त राशि से 3 गुना से 4 गुना तक लग चुकी थी और उसमें से भी एक दुकान 61 लाख में बिक भी चुकी है।
गौ रक्षा वाहिनी अध्यक्ष ने कलेक्टर से मामले की शिकायत
पूरे मामले में पुराना बस स्टैंड बैकुंठपुर में निर्माणाधीन कुछ दुकानों को बहोत ही कम दर पर कुछ लोगों को आबंटित कर दिए जाने को लेकर गौ रक्षा वाहिनी के अध्यक्ष अनुराग दुबे ने कलेक्टर कोरिया को शिकायत पत्र लिखकर अवगत कराया है कि किस तरह नगरपालिका के अधिकारी द्वारा गुपचुप तरीके से पुराना बस स्टैंड के समीप निर्माणाधीन व्यवसायिक परिसर को बहोत ही कम मूल्य पर कुछ लोगों को आबंटित कर दिया गया है जबकि वहीं कुछ लोगों ने उन्ही व्यावसायिक परिसर के लिए 3 से 4 गुना ज्यादा राशि देकर दुकानों को प्राप्त किया है और वर्तमान में जो आबंटन किया गया है वह दोषपूर्ण है और उसे निरस्त करते हुए नए सिरे से बोली आयोजित कर ही दुकानों की नीलामी किया जाना उचित होगा अन्य के लिए न्यायपूर्ण होगा।