सुकमा@स्थाई वारंटी नक्सली के साथ तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Share


सुकमा,24 जनवरी 2022 (ए)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान पुना नर्कोम के तहत फूलबगड़ी और केरलापाल थाना क्षेत्रअंतर्गत नक्सल संगठन में सक्रिय तीन नक्सलियों मिलिशिया सदस्य पदामी जोगा, सीएमएनएम सदस्य मड़कम मासा और स्थाई वारंटी मिलिशिया सदस्य कलमू एर्रा ने नक्सल ऑप्स कार्यालय सुकमा में सीआरपीएफ द्वितीय कमाण्ड अधिकारी नवीन राणा व सुकमा एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
आत्मसमर्पित नक्सली कलमू एर्रा वर्ष 2017-18 में नक्सली संगठन में भर्ती होकर वर्तमान में मिलिशिया के पद पर कार्यरत है जो थाना फुलबगड़ी व केरलापाल क्षेत्रान्तर्गत आईईडी लगाने, रोड निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी, रोड खोदने, आईईडी विस्फोट करने जैसे कई घटनाओं में शामिल रहा है। कलमू एर्रा के विरूद्ध थाना फुलबगड़ी में प्रकरण पंजीबद्ध है। सभी प्रकरणों में न्यायालय सुकमा के द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। आत्मसमर्पित नक्सली पदामी जोगा वर्ष 2016-17 में नक्सली संगठन में भर्ती होकर वर्तमान में मिलिशिया के पद पर कार्यरत है, जो थाना फुलबगड़ी व केरलापाल क्षेत्रान्तर्गत आईईडी लगाने, रोड निर्माण कार्य मेंलगे वाहनों को आगजनी करने, रोड खोदने, आईईडी विस्फोट करने जैसे कई घटनाओं में शामिल रहा है। पदामी जोगा के विरूद्ध थाना फुलबगड़ी में प्रकरण पंजीबद्ध है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply