???????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

बैकुण्ठपुर@भाजपा के पूर्व मंत्री के बिगड़े बोल पर सत्ता पक्ष की सियासत शुरू

Share

वर्तमान विधायक के समर्थक भुना रहे हैं पूर्व मंत्री के बिगड़े बोल के मामले को,बैकुंठपुर के वर्तमान विधायक को पूर्व मंत्री के बयानों से मिलेगी संजीवनी

पूर्व मंत्री के वायरल वीडियो को लेकर मनेंद्रगढ़ विधायक की सोशल मीडिया पोस्ट की हो रही सराहना,सोशल मीडिया पर जारी है भाजपा के पूर्व मंत्री के विवादित वीडियो का वायरल

रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 24 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री भाजपा के पूर्व बैकुंठपुर विधायक भइयालाल राजवाड़े का एक वीडियो जो एक ठेले वाले के साथ गालीगलौज साथ ही धक्कामुक्की देते हुए धमकी देते हुए सोशल मीडिया पर जारी हो रहा है को देखने और सुनने के बाद अब यह स्पष्ट होने लगा है कि पूर्व मंत्री पूर्व बैकुंठपुर भाजपा विधायक भइयालाल अब सयाने हो चुके हैं और अब उम्र का असर उनके व्यवहार में दिखाई देने लगा है जिसकी वजह से वह कहीं भी आपा खो दे रहें हैं और कहीं भी कुछ भी उल जलूल हरकत वह कर जा रहें हैं, ताजा मामले में जो वीडियो वायरल हुआ है उसमे तो पूर्व मंत्री पूर्व बैकुंठपुर भाजपा विधायक ने तो एक जनप्रतिनिधि होने की सारी मर्यादाएं ही तार तार कर दी हैं और उन्होंने एक ठेले वाले से उलझने के चक्कर मे पूरे एक प्रदेश से संबंध रखने वालों को अपने विरुद्ध करने का प्रयास कर लिया गया है जो उनके भविष्य की राजनीति के लिए घातक हो चुका है और उनको इसका नुकसान होना भी तय है क्योंकि जिस प्रदेश को लेकर उन्होंने अपना आक्रोश ठेले वाले पर ठेले वाले के विरुद्ध निकाला है उस प्रदेश से आकर बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में साथ ही जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्र में रहने वालों की संख्या बहोत अधिक है वहीं पूरे प्रदेश में उक्त प्रदेश के लोगों की बाहुल्यता ज्यादा है और पूर्व मंत्री पूर्व भाजपा विधायक बैकुंठपुर विधानसभा के उक्त वीडियो और वीडियो में उनके द्वारा कही जा रही बातों से पूरे प्रदेश में पूर्व मंत्री जी द्वारा संबोधित किये जा रहे प्रदेश के लोगों में आक्रोश पनप चुका है जो भाजपा के लिए भी गलत संदेश देता वीडियो है और भाजपा की रीति नीति के विपरीत बयान है जैसा भाजपा अपने रीति नीति को लेकर कहती भी है। पूर्व मंत्री पूर्व बैकुंठपुर भाजपा विधायक भइयालाल राजवाड़े ने कुछ स्थानीय युवकों की शिकायत पर खुद ठेले वाले के ठेले तक जाकर ठेले वाले को धमकी दिया और उसे उसके मूल प्रदेश जिस प्रदेश से आकर वह यहां व्यवसाय कर रहा है वहां लौट जाने को कह रहे हैं जबकि भारत मे कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रदेश में जाकर काम काज कर सकता है अपना रोजगार स्थापित कर सकता है।

मनेंद्रगढ़ विधायक द्वारा पूर्व मंत्री के वायरल वीडियो मामले में की गई सोशल मीडिया पोस्ट की हो रही सराहना

पूर्व मंत्री पूर्व भाजपा विधायक बैकुंठपुर भइयालाल राजवाड़े द्वारा एक ठेले वाले को धमकी देने और उसके साथ अभद्रता व उसे उसके गांव बिहार लौट जाने को कहने मामले में जारी वायरल वीडियो को लेकर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो को पोस्ट कर अपना बयान जारी किया है जिसमे उन्होंने कहा है कि एक तरफ भाजपा के पूर्व मंत्री क्षेत्रीयता और अलग अलग राज्यों के रहवासियों को लेकर किस तरह का व्यवहार प्रदर्शित कर रहें हैं और दूसरी तरफ हमारी सरकार और हमारी कांग्रेस पार्टी सहित हमारे मुख्यमंत्री का अन्य प्रदेश से आकर प्रदेश में रहने वालों के लिए व्यवहार देखिए, एक तरफ हमारे मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय पर्वों को भी महत्व दे रहें हैं और अवकाश की घोषणा कर रहें हैं उनमें शामिल हो रहें हैं वहीं वह उत्तरभारत के महापर्व छठ पर्व को लेकर भी उतने ही समर्पित नजर आ रहें हैं और अवकाश दे रहें हैं और शामिल भी हो रहें हैं वहीं भाजपा के पूर्व मंत्री बिहार से आकर कमा खा रहे लोगों को भागने को कह रहे हैं। मनेंद्रगढ़ विधायक ने यह भी लिखा है कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार महाराष्ट्र जैसा छत्तीसगढ़ में नहीं होने देगी क्षेत्रीयता का जहर नहीं घुलने देगी और मनेंद्रगढ़ विधायक का यह सोशल मीडिया पोस्ट लोगो द्वारा सराहा जा रहा है और पसंद भी किया जा रहा हिग कि एक वर्तमान सरकार के जनप्रतिनिधि की तरफ से ऐसा ही बयान आना चाहिए पूर्व मंत्री जी की तरह का बयान नहीं।

धारा 370 हटाने वाली पार्टी के नेताजी के बयान भाजपा के लिए ही फजियत खड़ा करने वाला

भाजपा देश की वह पार्टी है जिसने कश्मीर से धारा 370 को हटाकर कश्मीर में देशभर के लोगों को जाकर बसने रहने और संपत्ति खरीदने का अधिकार दिया ऐसे में भाजपा के ही पूर्व मंत्री का अपने क्षेत्र में यह बयान की जहां से आये हो वहीं लौट जाओ नहीं तो मैं रहने नहीं दूंगा रोज परेशान करूंगा यहां से भाग ही जाओ ऐसा किसी व्यव्सायी को कहना भाजपा के लिए ही फजियत खड़ा करने वाला बयान है क्योंकि भाजपा ने कश्मीर जैसे राज्य में जहां किसी अन्य प्रदेश से जाकर संपत्ति खरीदकर बसना संभव नहीं था वहां तक सभी देशवासियों के बसने की व्यवस्था कर दी और सभी को अधिकार प्रदान कर दिया लेकिन छत्तीसगढ़ के ही भाजपा के पूर्व मंत्री जी छत्तीसगढ़ में रहकर अपनी आजीविका कमा रहे बिहार प्रदेश के ठेले वाले को बिहार वापस जाने की बात धमकी सहित कहना कहीं न कहीं भाजपा के लिए नुकसानदायक साबित करने वाला होगा यदि भाजपा उनके ऊपर कार्यवाही नहीं करती।

बहोत कुछ अपशब्द कहते चले गए पूर्व मंत्री

ठेले वाले से युवकों के विवाद में खुद युवकों की तरफ से पैरवी करने पहुंचे पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े भावावेश में बहोत कुछ कहते चले गए और उन्होंने शब्दों की मर्यादाओं का भी ख्याल नहीं रखा जैसा की वीडियो में सुनाई भी दे रहा है,अभद्र तरीके से गालियां देने सहित ठेले वाले को धक्का देकर उसे बिहार वापस जाने के लिए कहते हुए पूर्व मंत्री जी का पूरा व्यवहार देख और सुनकर यही कहा जा सकता है कि बिहार प्रदेश के लोगों को लेकर उनकी मानसिकता अच्छी नहीं है और वह बिहारियों को पसंद बिल्कुल नहीं करते यह उनकी बातों से स्पष्ट है।

बैकुंठपुर विधायक समर्थकों द्वारा किया जा रहा वीडियो वायरल

बैकुंठपुर की वर्तमान विधायक समर्थकों द्वारा लगातार पूर्व मंत्री जी का वीडियो जिसमें वह एक ठेले वाले को धमकाते,गालियां देते दिखाई और सुनाई दे रहें हैं को लगातार वायरल किया जा रहा है और यह भी लिखा जा रहा है सोशल मीडिया पर की देख लीजिए पूर्व मंत्री जी का एक प्रदेश के लोगों के प्रति व्यवहार।वायरल किये जा रहे वीडियो पर बहोत सारे कमेंट भी आ रहें हैं और लोग अपनी अपनी तरफ से अपना आक्रोश पूर्व मंत्री की तरफ जाहिर कर रहें हैं।

बैकुंठपुर की वर्तमान विधायक के लिए पूर्व मंत्री का वायरल वीडियो संजीवनी से कम नहीं

बैकुंठपुर विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक भइयालाल राजवाड़े विधानसभा में खासे लोकप्रिय माने जाते रहें हैं भले ही वह पिछला चुनाव हार चुके हैं लेकिन उन्हें अगले चुनाव में भाजपा की तरफ से जिताऊ भी माना जा रहा था लेकिन अब जो वीडियो वायरल हुआ है उसके बाद उनकी लोकप्रियता निश्चित रूप से घटी है और उनकी क्षवि एक क्षेत्रवादी मानसिकता से घिरे हुए जनप्रतिनिधि के रूप में सामने आई है और अब इसका सीधा फायदा वर्तमान बैकुंठपुर विधायक को मिलता नजर आ रहा है उनके लिए संजीवनी जैसा है यह वायरल वीडियो क्योंकि पूर्व विधायक ही उनके लिए सबसे मजबूत विपक्षी प्रत्यासी हो सकते थे और उन्होंने खुद अपने ही पैरों में कुल्हाड़ी मार ली।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply