कोरबा@एसईसीएल की परियोजना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, पीडç¸त पक्ष ने एसपी से की शिकायत

Share


कोरबा 24 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कोरबा क्षेत्रों के अंतर्गत कई कोयला खदान संचालित हैं। जिले के और भी क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में कोयला का भंडार मौजूद है और वहां से अगले कई वर्षों तक कोयला का खनन किया जानढ्ढ है। सर्वेक्षण के साथ नई खदानों का भी संचालन कोरबा जिले में हो रहा है और इसी की आड़ में ठग गिरोह सक्रिय हो. हुए लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठग रहे हैं। कोरबा के बाकी मोगरा क्षेत्र के कई लोगों को इसी चक्कर में अपनी मेहनत की कमाई पर मोटी चपत लगी हैं।जिले में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की सराईपाली परियोजना में नौकरी पाने के चक्कर में कई लोगों ने दो लोगों को 24 लाख रुपए दे दिए। रवि और पुष्पेश साहू को ऐसे लोगों ने 24 लाख रुपए की राशि थमा दी। लोगों के बताए अनुसार उनकी नौकरी सराईपाली परियोजना में लगाई जानी थी इसलिए उन्होंने बड़ी आसानी से धनराशि समर्पित कर दी। ठगी की जानकारी होने पर चक्कर लगाए गए और फिर पुलिस के पास शिकायत की गई। बताया गया कि, कुछ रुपए जरूर वापस मिले , लेकिन पूरी राशि का अता पता नहीं है।
पीडç¸त पक्ष ने इस बारे में पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी। जिस पर अधिकारी के द्वारा लोगों को आवश्यक समझाइश दी गई और कहा गया कि वे बाकी मोगरा पुलिस थाना जाकर इस बारे में शिकायत करें। जिला पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों के साथ ठगी होने की जानकारी मिली है, तथ्यों के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। बड़ी बात यह है कि, सरकारी सेक्टर अथवा कारपोरेट सेक्टर में नौकरी उपलब्ध होने के लिए एक निश्चित प्रक्रिया अपनाई जाती हैं। सभी पैरामीटर पर खरा उतरने के बाद ही आवेदकों का चयन किया जाता है। इसके अलावा और कोई रास्ता नहीं है फिर भी कुछ लोग ऐसे होते हैं जो शॉर्टकट रास्ते के चक्कर में ठगों के पास पहुंच जाते हैं और फिर अपनी मेहनत की कमाई से हाथ धो बैठते हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply