सूरजपुर 24 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश एवं जिला पंचायत सीईओ राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले में शासकीय भूमि के अतिक्रमण पर लगातार राजस्व विभाग कार्रवाई कर रहा है।
कार्रवाई के क्रम में आज ग्राम पंचायत हर्राटिकरा में आंगनबाड़ी हेतु चिन्हांकित भूमि पर नवीन अतिक्रमण को हटाया गया। कार्यवाही के दौरान लटोरी तहसीलदार डॉ. अमृता सिंह, नायब तहसीलदार पिलखा माधुरी अचला, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर उपस्थित थी। तहसीलदार डॉ. अमृता सिंह ने अतिक्रमण पर निरंतर कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।्र्र
