बैकुण्ठपुर@शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत सरपंच की हो गिरफ्तारी

Share

बैकुण्ठपुर 23 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत खांडा के सरपंच के विरुद्ध मारपीट के मामले में पुलिस थाना पटना में कुछ माह पूर्व प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामला पंजीबद्ध भी कर लिया था लेकिन आज तक खांडा सरपंच की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है और न ही वह फरार ही है वह लगातार खुलेआम घूम रहा है ऐसी शिकायत पुनः शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक कोरिया से करते हुए सरपंच की गिरफ्तारी की मांग की है।
मामला सितम्बर 2021 का बताया जा रहा जब खांडा सरपंच के विरुद्ध कुलदीप राज सिंह वल्द जगदीश सिंह ने खांडा सरपंच राजकुमार सहित दो अन्य पर उसके ऊपर लाठी डंडे से वॉर कर उसे मारने का प्रयास करने की शिकायत पुलिस थाना पटना में सितम्बर 2021 में दर्ज कराई थी जिसमे चोट और डॉक्टरी मुलाहिजा के बाद जान से मारने का प्रयास करने की धारा भी कानूनी रुप से जुड़ गई थी जिसके बाद से ही खांडा सरपंच खुद को फरार साबित कर घूम रहा है जबकि उसकी जमानत याचिका भी न्यायालय से खारिज हो गई है लेकिन राजनीतिक संरक्षण होने की वजह से उसकी गिरफ्तारी नहीं कि जा रही है और वह फिर से उसपर जानलेवा हमला कर सकता है ऐसा अंदेशा जाहिर करते हुए कुलदीप राज सिंह ने पुलिस अधीक्षक कोरिया से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द सरपंच की गिरफ्तारी की जाए जिससे उसकी जान का खतरा कम हो सके। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है अपने आवेदन में राजनीतिक संरक्षण की वजह से सरपंच का मनोबल बढ़ा हुआ है और वह शिकायतकर्ता के ऊपर यह भी दबाव डाल रहा है कि वह अपनी रिपोर्ट वापस ले ले वरना जान से मारकर फेंक देगा ऐसे में वह डरा हुआ है और उसे डर है कि उसके साथ सच मे कुछ गलत न हो जाये। शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक को यह भी लिखा है कि इसके पूर्व जो पुलिस अधीक्षक थे उन्होंने सरपंच की गिरफ्तारी का आस्वासन दिया था लेकिन अब उनका तबादला हो चुका है तो वर्तमान पुलिस अधीक्षक उसके आवेदन पर विचार कर सरपंच को गिरफ्तार कराएं और उसे जेल भेजें क्योंकि अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो जाने के बाद और ज्यादा समय सरपंच को दिया जाना उचित नहीं है और उसकी गिरफ्तारी से शिकायतकर्ता का भी भय जाता रहेगा।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply