Breaking News

बैकुण्ठपुर@खनिज परिवहन से जुड़े वाहनों से अवैध वसूली के लिए आमादा है खनिज विभाग कर्मी

Share

रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 23 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। पिछले कुछ सप्ताह से मनेंद्रगढ़ के समीप लाल पुर में खनिज विभाग के अधिकारियो ने अपने चहेते सैनिकों की नियुक्ति कर ट्रैक्टर ट्रक मालिकों को लगने वाली राशि को बड़ा देने से ट्रैक्टर मालिक एवं खनिज विभाग के कर्मचारियों के बीच आए दिन झगड़ा हो रहा है एक कर्मचारी जो काफी बूढ़ा हो चला है कम सुनता है कान से बहरा है शारीरिक रूप से बेहद कमजोर है ऐसे लाचार आदमी को नाके की जिम्मेदारी देकर जिले के खनिज विभाग के अधिकारीयो की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे हैं वे ऐसा करके अपनी इनकम बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले इस नाके से महीने में दस हजार जिले के अधिकारियों को देना होता था लेकिन बड़े पेट वाले इस्पेक्टर साहब ने नाके की बोली में यह कान से बहरा व्यक्ति अधिक बोली लगाकर अपनी नियुक्ति यहां पर करवाया है इसके साथ एक नगर सैनिक भी है, नाके पर तैनाती के बाद यह दोनों खनिज कर्मी अपनी आय बढ़ाने के लिए दिन रात ट्रैक्टर मालिकों, क्रेसर मालिकों एवं ठेकेदारों से मिलकर पुराने समय में दर में बदलाव चाहते हैं और उन सब पर दबाव बना रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ इलाके के लिए अवैध उत्खनन रोकने के लिए दो सैनिकों की नियुक्ति की गई है जिसमें एक सैनिक राज्य परिवहन से आना बताया जाता है वही दूसरा नगर सैनिक है इन दोनों के द्वारा बड़े पैमाने पर पूरे शहर में सभी ट्रैक्टर मालिकों से लंबी सेटिंग चल रही है बताया जाता है कि उन्होंने जिले के अपने आकाओं से ₹ बीस हज़ार महीने में अपनी सेटिंग कर इन जांच चौकियों में अपनी नियुक्ति करवाई है गिट्टी क्रेशर में चलने वाली गाडç¸यों से हजार रूपए हफ्ते की वसूली की जा रही है वही अन्य गाडç¸यों से दो सौ पर ट्रिप लिया जा रहा है,इसी नाके पर पूर्व पदस्थ एक कर्मचारी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिले के पदस्थ विभागीय अधिकारियों ने मुझसे पैसे बढ़ाने की बात कही थी मेरे द्वारा मात्र दस हजार दिया जा रहा था लेकिन उनके द्वारा बीस हजार मांगा गया और यह भी कहा गया कि यदि तुम उसकी पूर्ति नहीं करोगे तो तुम्हें हटा दिया जाएगा चुकी क्षेत्र में कार्यरत सभी क्रेसर वाले और ट्रैक्टर वाले राजनीतिक पकड़ रखते हैं वे पैसे नहीं देते ऐसी स्थिति में उनका टारगेट हम पूरा नहीं कर सके और अंततः हमें वहां से हटा दिया गया है। इस पूरे क्रियाकलाप में सवाल ये उठता है कि सुरक्षा प्रहरी, जांच नाका, पुलिसकर्मी आबकारी परिवहन विभाग जब किसी स्थान पर उन्हें सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से किसी सिपाही या कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाती है तो वह व्यक्ति शारीरिक रूप से पूरी तरह से फिट हो किंतु उन सब नियमों के विपरीत खनिज विभाग के ईमानदार अधिकारी अपने लाभ के लिए शारीरिक रूप से अनफीट व्यक्ति की खनिज नाके में नियुक्ति कर पूरे मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में अवैध खनन,परिवहन कर रहे माफियाओं पर क्या अंकुश लगा सकेगा?


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply