लखनऊ ,23 जनवरी 2022 (ए)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दल अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. सबसे रोचक सीटों में से एक रामपुर की स्वार सीट पर बीजेपी के सहयोगी अपना दल ने रामपुर के नवाब परिवार के हैदर अली खान को प्रत्याशी घोषित कर दिया है. ये घोषणा ऐसे समय में हुई है जब बीजेपी और सहयोगी दलों अपना दल और निषाद पार्टी से सीट शेयरिंग को लेकर घोषणा का इंतजार है. हैदर अली खान को अपना दल ने आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के मुकाबले खड़ा कर दिया है.
