चुनाव आयोग ने किया जिलाधिकारी नियुक्त
लखनऊ ,23 जनवरी 2022 (ए)। उत्तरप्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार जोरों पर है, अधिकारियों की नेताओं से करीबी की वजह से चुनाव आयोग के कोपभाजन का शिकार भी होना पड़ रहा है. ऐसे में छत्तीसगढ़ की बेटी आईएएस नेहा शर्मा अपनी स्वच्छ छवि की वजह से उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई हैं, जिन्हें चुनाव आयोग ने कानपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. नेहा की नियुक्ति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी होने की वजह से विशाख जी अय्यर को हटाने जाने के बाद दी गई है. चुनाव आयोग ने शनिवार को कानपुर के जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर को हटाते उन्हें मुख्यालय अटैच कर दिया है. उनके स्थान पर ग्रेटर नोएडा में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में कार्यरत नेहा शर्मा को तैनात किया गया है. छत्तीसगढ़ की कोरिया निवासी नेहा शर्मा बैकुंठपर निवासी शर्मा हाॉस्पिटल के संचालक डॉ. राकेश शर्मा व डॉ. रजनी शर्मा की बड़ी बेटी हैं. कानपुर के पूर्व वे फिरोजाबाद व रायबरेली की डीएम भी रहा चुकी हैं. राजकुमार कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से भूगोल में उच्च शिक्षा हासिल की है. आईएएस से पहले वे इंडियन पोस्ट में कार्यरत थीं.